ग्वालियर
मुख्यमंत्री कमल नाथ आज दोपहर विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे। यहां कुछ समय रुकने के पश्चात हैलीकॉप्टर से भिंड के लिए रवाना हों। भिण्ड में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के पश्चात ग्वालियर आएंगे और विशेष विमान से भोपाल रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री कमल नाथ आज दोपहर 12.15 बजे ग्वालियर महाराजपुरा विमानतल पहुंचे। ग्वालियर से दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भिंड के लिए रवाना हो गए। यहां कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह, इमरती देवी, पूर्व सांसद रामलखन सिंह, सांसद संध्या रा, विधायक एंदेल सिंह कंषाना, अरविंद सिंह भदौरिया, विजावर विधायक राजेश शुक्ला, बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, विधायक पथरिया रमाबाई, विधायक मेहगांव ओपीएस भदौरिया, विधायक रणवीर जाटव, प्रवीण पाठक और भिंड विधायक संजीव सिंह संजू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 2.35 बजे हैलीकॉप्टर से ग्वालियर विमानतल आएंगे और दोपहर 2.40 बजे विशेष विमान से भोपाल रवाना हो जाएंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ आज भिंड में राजीव गांधी स्टेडियम में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसरचंना विकास योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत सुभाष तिराहे से इंदिरा गांधी चौराहे तक रोड पर डामरीकरण, डिवाईडर, पुलियों एवं इलेक्ट्रिक पोल आदि का 753.086 लाख रुपए की लागत का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मालनपुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 131.33 लाख का लोकार्पण, फूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 447.93 लाख का शिलान्यास, नयागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 131.96 लाख का शिलान्यास, मालनपुर-भगवापुरा मार्ग में सोनमृगा नदी पर उच्च स्तरीय पुल 748.87 लाख का शिलान्यास एवं टेहनगुर-हिलगवां मार्ग में सिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल 2701.06 लाख रुपए की लागत का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे।