मध्य प्रदेश

एलपीजी गैस के रिसाव तो क्या करें, आग लगने पर कैसे पाएं काबू बताया तरीका

how to control fire

भेल और कस्तूरब अस्पताल में आग से सुरक्षा और बचाव पर कार्यशाला

What to do if LPG gas leaks, how to control fire : भोपाल. केंद्रीय औद्यागिक सुरक्षा बल इकाई भेल भोपाल की अग्निशमन शाखा द्वारा 14 से 20 अपे्रल तक अग्निशमन जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत केऔसुब इकाई भेल की अग्निशमन शाखा के विशेषज्ञों ने गृहणियों के साथ ही भेल संयंत्र के प्रशासनिक भवन, कम्प्यूटर बिल्डिंग के साथ ही विभिन्न ब्लॉकों के कर्मचारियों और कामगारों को आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण दिया।

बुधवार को कस्तूरबा अस्पताल में आग से सुरक्षा और बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों को चलाने और अस्पताल के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही आपात स्थिति में संयम व सूझबूझ के साथ अग्निशमन उपकरणों के उपयोग करने की सलाह दी।

इसमें मनीष मिश्रा उप निरीक्षक अग्नि ने प्राथमिक अग्निशामक उपकरणों के साथ एलपीजी गैस के रिसाव और आग लगने कि स्थिति में नियत्रंण करने का तरीका बताया। प्रशिक्षण का आयोजन नुसैफा के. के. सहायक कमांडेंट/ केऔसुब भेल के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर डॉ. अल्पना तिवारी महाप्रबंधक, अस्पताल सहित बड़ी संख्या में कस्तूरबा अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment