मध्य प्रदेश

बच्चों में हैप्पीनेस लेवल बढ़ाने के लिए सामाजिक प्रयोग

Social experiment to increase happiness level in children

हम जैसा बनना चाहते हैं, उसका हमें निरंतर अभ्यास करना चाहिए
Social experiment to increase happiness level in children: भोपाल. शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल सीएम राइज भेल में सीएम रईज विद्यालय की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए बच्चों में सम्मान, संवेदनशीलता, सहयोग, सामाजिकता, अच्छे नागरिक बनने के गुणों के साथ ही बच्चों में हैप्पीनेस लेवल बढ़ाने के लिए डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा सामाजिक प्रयोग किया गया। इसमें कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को रोजाना दो अपरिचित लोगों की प्रशंसा करने और दो अपरिचित लोगों की मदद करने को कहा गया।

Social experiment to increase happiness level in children

Social experiment to increase happiness level in children

Social experiment to increase happiness level in children

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 45 दिनों तक यह प्रयोग किया। बच्चों ने किए गए कार्यों को डायरी में लिखा और अलग-अलग समूह में अपने अनुभवों को साझा किया। इसमें बच्चों में दूसरों की प्रशंसा करने के साथ ही लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की ओर ज्याद झुकाव दिखाई दिया।डॉ. अर्चना शुक्ला का कहना है कि लगातार किसी कार्य को करने पर वह आपके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाता है, इसलिए हम जैसा बनना चाहते हैं, उसका हमें लगातार अभ्यास करना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment