राजनीति

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के आदर्शों के अनुरूप चल रही मध्यप्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

The state government is running according to the ideals of Baba Saheb: Chief Minister

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के पंच-तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा जाएगा

The state government is running according to the ideals of Baba Saheb: Chief Minister: भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ के संकल्प से निरंतर बहन-बेटियां सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। मैं मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में घूमे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में जनता की खुशहाली के लिए हर जगह अद्भुत कार्य किए जा रहे हैं, जिन्हें मैं गिना नहीं सकता। बहन-बेटियों के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश में अनेक योजनाएं संचालित हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना अनूठी योजनाएं हैं। यह बात राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने खरगोन जिले के महेश्वर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान रूपी अमूल्य उपहार दिया। हमें उनके जीवन चरित्र का अनुकरण कर मध्यप्रदेश को आगे ले जाना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के आदर्शों के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार चल रही है। आज उनकी 132वीं जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। हम उनके द्वारा बनाए गए संविधान और दिए गए सामाजिक न्याय के आदर्शों पर चल कर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के पंच-तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में जोड़ा जाएगा। मऊ में सा?े 3 एकड़ भूमि पर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।

राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को खरगोन जिले के महेश्वर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह और लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने 12 करोड़ 19 लाख 18 हजार रुपए के अधो-संरचना विकास कार्य-मातमूर और 10 करोड़ की लागत वाले 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डलेश्वर का 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment