गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा में नव दंपत्तियों को विज्ञान सम्मत सूत्रों की दी जानकारी
Desired children can be born through pregnancy: भोपाल. गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा भेल के तत्वावधान में नवविवाहित युवा दंपति के लिए शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से गायत्री प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिविर में 250 से अधिक नव दंपतियों ने भाग लिया। शिविर में महिलाओं को गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. वरुणा पाठक ने गर्भधारण, माता-पिता की जवाबदारी निभाने, गर्भ संस्कार द्वारा मनचाही संतान पैदा करने के विज्ञान सम्मत सूत्रों की जानकारी दी। वहीं लेखा चौहान ने भारतीय समाज के आदर्श परिवार बनाकर देव मानव गढऩे की परिवार को प्रयोगशाला बताया। ज्योति चौहान (सीए) ने स्ट्रेस मैनेजमेंट को संतुलित करते हुए परिवार को खुशहाल बनाने की बात कही तथा शांतिकुंज हरिद्वार के वक्ता ने परिवार में पंचशील के सिद्धांत को अपनाने की बात कही।
श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा चरित्र, भंडारे के साथ समापन
अयोध्या बायपास के संकट मोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का सुदामा चरित्र के साथ समापन हो गया। कथा वाचक अमित तिवारी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए मित्रता का महत्व बताते हुए कहा कि सुदामा का नाम सुनते ही भगवान नंगे पांव दौड़ पड़े अपने मित्र से मिलने के लिए। कथा में मुख्य यजमान उमा-विपिन शर्मा रहे। सीताराम पाठक, धर्मेन्द्र पाराशर, यशोदा, अरुणा शर्मा, निधी, गौरव तिवारी, अनिता पचौरी, आकाश विकास अखिलेश पाराशर गोकुल प्रसाद कुशवाहा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।