राजधानी के दो केंद्रों पर बनाया और सुधारा जाता है आधार
पूरा नाम बदलवाने गजट नोटिफिकेशन, आधार 10 साल पुराना तो कराएं प्रमाणित
Know where your base will be in special circumstances: भोपाल. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और अब तक आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो राजधानी भोपाल के ऑशिमा मॉल स्थित आधार सेवा केंद्र या फिर एमपी नगर स्थित आधार सेवा केंद्र जाकर बनवाना होगा। ऐसे लोगों के नए आधार कार्ड पूरे प्रदेश में सिर्फ इन्हीं दोनों सेंटरों पर बनाए जाते हैं। यदि आपके पास 10 साल पुराना आधार कार्ड है, तो उसमें नाम, पता आदि को फिर से प्रमाणित कराना होगा।
पैन कार्ड प्रमाण पत्र अब सिर्फ नाम बदलने में उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा इसके आधार पर अन्य जानकारी अपडेट नहीं की जा सकेगी और न ही इसकी मान्यता होगी। ऑशिमा मॉल स्थित आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर अभिनव शर्मा ने बताया कि ऑशिमा मॉल स्थित आधार सेवा केंद्र में रोजाना 500 से ज्यादा आवेदक अपने आधार कार्ड बनवाने, उसमें सुधार करवाने आदि के लिए पहुंच प्रदेश के सभी 52 जिलों से लोग यहां आते हैं। शर्मा ने बताया कि किसी व्यक्ति का अपना पहला नाम या पूरा नाम बदलवाना है, तो उसके लिए गजट नोटिफिकेशन लगाना होगा।
Know where your base will be in special circumstances: ऐसा नहीं करने पर उक्त व्यक्ति के आधार कार्ड में कोई बदलाव नहीं होगा। आपको जन्मतिथि बदलवानी है, तो आवेदन के साथ आपको अपना जन्म प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा। शर्मा ने बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में कुछ सुधार करवाना है, तो आप उससे संबंधित डाक्यूमेंट लेकर आधार सेवा केंद्र पर जाएं। बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन में उनका जन्म प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही माता या पिता में से किसी एक का अंगूठा लगाना होगा।
Know where your base will be in special circumstances: आधार कैंसिल होने, डिएक्टिव होने पर डेट ऑफ क्रॉस लिमिट के केस, पूरा नाम बदलवाने गजट नोटिफिकेशन के लिए, बायोमेट्रिक की समस्या का निदान सहित आधार से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप आधार सेवा केंद्र पहुंचकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं। सेवा केंद्र में रोजाना बड़ी संख्या में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से ऐसे केस आ रहे हैं, जिनका यहां समाधान किया जाता है।
अभिनव शर्मा, ऑपरेशन मैनेजर ऑशिमा मॉल आधार सेवा केंद्र