देश मध्य प्रदेश राजनीति

एमसीयू परिसर में पीपी सर को दी गई श्रद्धांजलि, CM शिवराज बोले- उनके नाम पर पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करेंगे

– पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) का 6 मार्च की रात हार्टअटैक से निधन हो गया था। वे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक और मप्र माध्यम के संपादक थे।

Tribute paid to PP Sir in MCU campus, CM Shivraj singh said – will start journalism award in his name: भोपाल. देश के प्रख्यात मीडिया गुरू पुष्पेंद्र पाल सिंह (Pushpendra Pal Singh) के नाम पर पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी। यह घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh) ने मंगलवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के विकास भवन परिसर में हुई PP Sir की श्रद्धांजलि सभा में (Condolence) की। इसके अलावा पत्रकारिता विश्वविद्यालय की विशनखेड़ी स्थित नई बिल्डिंग में एक कमरा पीपी सर के नाम से भी होगा। पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) का 6 मार्च की रात हार्टअटैक से निधन हो गया था। वे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक और मप्र माध्यम के संपादक थे।
PP SINGH

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कटु सत्य है कि एक दिन जाना तो सबको है, लेकिन यह नहीं पता था कि पुष्पेंद्र पाल इस तरह से इस दुनिया से चले जाएंगे। वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कभी किसी भी काम के लिए मना नहीं किया। शायद वो उस रात भी ईश्वर को मना नहीं कर पाए और एक बुलावे पर ही हमें छोड़कर चले गए। वे एक ऐसे शिक्षक थे जिन्हें अपने छात्रों की पढ़ाई से लेकर रोजगार और उसके जीवन यापन तक की चिंता रहती थी। हम विश्वविद्यालय के नए भवन में एक कमरे का नामकरण पीपी सर के नाम पर करेंगे। साथ ही उनके लेख और व्याख्यान के संग्रह को प्रकाशित करने के साथ ही व्याख्यान माला आयोजित की जाएगी। पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार करने वालों को पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक और मप्र माध्यम के संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) का 6 मार्च की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा मेंपीपी सर के पिता, बेटी समेत अन्य परिजन मौजूद थे। सभा में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय सिंह समेत पत्रकारिता और राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

पीपी सर के पूर्व छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
पत्रकारिता विभाग की एचओडी डॉ. राखी तिवारी ने पुष्पेंद्र सर के अंडर में किए काम और उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व छात्र भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व छात्र पीयूष बबेले, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, राकेश मालवीय, विजय प्रभात शुक्ला, राहुल चौकसे, रोहित वर्मा, अजय वर्मा, हितेश कुशवाहा, तृप्ति शुक्ला, खुशबू जोशी, सौरभ खंडेलवाल, अरविंद रघुवंशी, प्राची चौकसे भी मौजूद रहीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment