महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकाली गई शांति सद्भाव शिवरथ शोभायात्रा
ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर कॉलोनी में शिव जयंती कार्यक्रम
Lord Shiva is a subtle radiant divine light beam, hence Jyotirlinga is in the form of भोपाल. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गुलमोहर कॉलोनी सेवा केंद्र द्वारा Lord Shiva महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परमात्मा अनुभूति से सकारात्मकता की ओर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए ब्रह्मकुमारीज़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने कहा कि परमात्मा का अनुभव करके ही हम सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
Lord Shiva is a subtle radiant divine light beam, hence Jyotirlinga is in the form of
नकारात्मक विचार के कारण व्यक्ति के अंदर तनाव, चिंता, निराशा, हताशा आदि बढ़ती जा रही है। अत: व्यक्ति को आध्यात्मिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देना होगा। परमपिता परमात्मा शिव असीम सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत हैं। यदि हम अपने को आत्मा समझकर परमात्मा शिव का ध्यान करते हैं, तो परमात्मा अनुभूति से सकारात्मक ऊर्जा का हमारे अंदर प्रवाह होने लगता है और हमारे जीवन से नकारात्मकता समाप्त हो जाती है।
Lord Shiva is a subtle radiant divine light beam, hence Jyotirlinga is in the form of
बीके डॉ. रीना दीदी ने बताया कि Lord Shiva महाशिवरात्रि के साथ जुड़े हुए आध्यात्मिक रहस्य को समझने का यह सबसे अच्छा अवसर है। शिवलिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है। Lord Shiva परमात्मा का कोई मनुष्य रूप नहीं है और न ही उनके पास कोई शारीरिक आकार है।Lord Shiva भगवान शिव एक सूक्ष्म दीप्तिमान दिव्य ज्योति पुंज हैं, इसलिए उन्हें Lord Shiva ज्योतिर्लिंग के रूप में दिखाया गया है। अर्थात ज्योति का प्रतीक है, वह सत्य है, कल्याणकारी है और सबसे सुंदर आत्मा है, तभी उन्हें सत्यम, शिवम, सुंदरम कहा जाता है। वह सत चित आनंद स्वरूप भी हैं।
Lord Shiva is a subtle radiant divine light beam, hence Jyotirlinga is in the form of
कार्यक्रम में भ्राता हेमराज सूर्यवंशी, एडवाइजर खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड खान मंत्रालय भारत सरकार शामिल हुए। इस मौके पर शांति, सद्भाव, शिवरथ, शोभायात्रा धूमधाम से निकली गई। जिसमें चैतन्य शिव-पार्वती की झांकी और छह सीट के शिवलिंग की स्थापना करके झांकी सजाई गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने परमात्मा शिव भगवान के संदेश को देते हुए गाजे-बाजे के साथ गुलमोहर कॉलोनी से होते हुए सेवाएं कॉन्प्लेक्स से रोहित नगर की ओर शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में भोपाल के सैकड़ों लोग शामिल रहे।