मध्य प्रदेश

बेतवा अध्ययन और जन जागरण यात्रा 25 फरवरी से

Betwa study and public awareness tour from 25 February
Betwa study and public awareness tour from 25 February

Betwa study and public awareness tour from 25 February

यात्रा की शुरुवात में बेतवा उद्गम स्थल पर श्रमदान कर साफ-सफाई की जाएगी।
यात्रा का पहला पड़ाव झिरी गांव, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य, भोपाल के बेतवा उदगम स्थल पर होगा।

Betwa study and public awareness tour from 25 February:  भोपाल. ग्राम सेवा समिति भोपाल, गांधी सुमिरन मंच विदिशा, स्वस्थ शिक्षित, समृद्ध गांव अभियान और राष्ट्रीय जैविक परिवार के सहयोग से आगामी 25 फरवरी को चार मंडली गांधी ग्राम सेवा केन्द्र (जिला सीहोर, मध्य प्रदेश) से एक सप्ताह की Betwa बेतवा यात्रा का आयोजन कर रही है। यात्रा का पहला पड़ाव 3 बजे झिरी गांव, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य, भोपाल के Betwa बेतवा उदगम स्थल पर होगा। यात्रा की शुरुवात में Betwa उद्गम स्थल पर श्रमदान कर साफ-सफाई की जाएगी। एक सप्ताह की Betwa बेतवा यात्रा का 3 मार्च को विदिशा में सुबह 11 बजे Betwa बेतवा तट पर समापन किया जाएगा।

Betwa study and public awareness tour from 25 February

Betwa बेतवा यात्रा का प्रमुख उद्देश्य, बेतवा नदी के उद्गम से नदी मार्ग के विभिन्न पड़ावों तक बेतवा जल तंत्र (इको सिस्टम) का वैज्ञानिक दृष्टि से समग्र अध्ययन करना।
नदी के जल में प्रदूषणकारी तत्वों की पहचान और प्रदूषण दूर करने के विविध उपायों पर सघन चिंतन मनन।
जल सरंक्षण के बारे में ग्रामीण और शहरी समाज में जागरुकता अभियान चलाना।
Betwa नदी मार्ग के गांवों, कस्बों और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी एकत्र करना।
Betwa नदी के तटों पर श्रमदान से कचरा सफाई कर नदी तटों पर पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण करना।
Betwa ंबेतवा यात्रा में नदी, जल सरंक्षण और प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे देश भर के चुनिंदा विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर इस तरह के अभियान पूरे देश में शुरू करने का भागीरथ प्रयास करना।

Betwa study and public awareness tour from 25 February

Betwa study and public awareness tour from 25 February

Betwa study and public awareness tour from 25 February

बेतवा यात्रा का कार्यक्रम
25 फरवरी गांधी ग्राम सेवा केन्द्र चार मंडली (भोपाल से 35 किलोमीटर दूर) में जल के विविध आयामों (जल बचत, जल संवर्धन, जल संचय, जल सरंक्षण, जल मैनेजमेंट आदि) पर सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक जल विशेषज्ञों से एक दिवसीय चर्चा संगोष्ठी।
26 फरवरी को सुबह 10 बजे Betwa बेतवा उदगम स्थल झिरी (भोपाल से 15 किमी दूर) पर श्रमदान, साफ सफाई और वृक्षारोपण से यात्रा की शुरुवात और भोजपुर तक नदी की यात्रा।

Betwa study and public awareness tour from 25 February
27 फरवरी को भोजपुर से रायसेन तक नदी की यात्रा।
28 फरवरी को रायसेन से विदिशा तक नदी की यात्रा

1 मार्च को विदिशा से गंज बासौदा तक नदी की यात्रा
2 मार्च को गंजबासौदा से कुरवई तक नदी की यात्रा
3 मार्च को विदिशा में सुबह ग्यारह बजे यात्रा का समापन समारोह

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment