मध्य प्रदेश

अंकुरण कार्यक्रम के तहत 20 जमीनी काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं का चयन

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program
Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
समाज के वंचित समुदायों के लिए महिला साथी कर रही हैं काम

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program: भोपाल. अंकुरण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की चयनित महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में संचालित होने वाली जमीनी स्तर की सामाजिक संस्थाओं की क्षमतावर्धन के लिए तीन दिवसीय वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला का भोपाल में आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थाओं को बजट निर्माण, वित्तीय प्रतिवेदन तैयार करने, ऑडिट इत्यादि प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया और सम्बंधित कानूनों और नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

भारतीय प्रतिष्ठान- नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की प्रतिनिधि इप्सा प्रतिबिम्बिता सारंगी ने बताया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिसा की ऐसी 20 जमीनी काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं का चयन अंकुरण कार्यक्रम के तहत किया गया है, जिनका नेतृत्व समाज के वंचित समुदायों से सम्बंधित युवा महिला साथी कर रही हैं। आगामी तीन वर्षों तक भारतीय प्रतिष्ठान द्वारा इन संस्थाओं को तकनीकी और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे वंचित समुदाय की बेहतरी के लिए अपना काम सुचारू रूप से संचालित कर सकें और उनकी संस्था का संचालन बेहतर रूप से किया जा सके।

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

प्रतिष्ठान के राज्य प्रतिनिधि सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इन संस्थाओं की आवश्यकताओं का अध्ययन कर उनके द्वारा अपेक्षित संयोग प्रदान किया जा रहा है। नेतृत्व विकास, कार्यक्रम तथा संस्था प्रबधन, वित्तीय प्रबंधन, संवैधानिक और लोकतान्त्रिक मूल्य, जेंडर और डिजिटल माध्यमों के बेहतर इस्तेमाल के लिए उनका व्यवस्थित क्षमतावर्धन किया जा रहा है। संस्थाओं के वेबसाइट आदि निर्माण में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने कामों को दुनिया के सामने सकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर सकें।

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

वित्तीय प्रबंधन की कार्यशाला के लिए दिल्ली से आए सीएस शरद भार्गव और सीए मौली ने तीन दिन तक संस्था प्रमुखों और उनके लेखपालों को सामाजिक संस्थाओं के काम में आने वाले प्रमुख वित्तीय प्रावधानों, नीतियों, प्रक्रियाओं और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। प्रतिभागियों को आयकर अधिनियम में आए परिवर्तनों, श्रम कानूनों और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी दी गई, ताकि वे अपने कामों को नियमानुसार उचित ढंग से पूर्ण कर सकें।

Selection of 20 grassroots social organizations under Ankuran program

इस मौके पर प्रतिष्ठान के वित्त प्रबंधक राजीव पिल्लई, बिद्यारानी देवी और समीर मालिक आदि ने प्रशिक्षण में योगदान किया। प्रतिभागियों में मुख्य रूप से प्रमिला चौहान-खंडवा, कविता सोनकिया- हरदा, मना मंडलेकर- टिमरनी, शबाना- छिंदवाड़ा, निशा वर्मा- जबलपुर, रीना रामटेके- अमरकंटक, प्रीति पुरैना- रायपुर, प्रेरणा कैतवास- महासमुंद, सियादुलारी आदिवासी- रीवा और रीना शाक्य- ग्वालियर शामिल रहीं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment