अध्यात्म मध्य प्रदेश मनोरंजन

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री महाराज की लोकप्रियता विरोधी पचा नहीं पा रहे: रामभद्राचार्य महाराज

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj
Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj भोपाल. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री महाराज जो कह रहे हैं, वह सत्य है। छोटी उम्र में उन्हें जो चमत्कार करने का मौका मिला, वह उनकी लोकप्रियता है, इसको विरोधी लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उनके पास जो भी चमत्कार है, वह ईश्वर और गुरुजन का आशीर्वाद है। वह मेेरा शिष्य है। पाक अधिकृत कश्मीर जल्द ही भारत को मिल जाएगा। यह बात मंगलवार को जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पत्रकारों से चर्चा में कहीं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारों ने फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज और होशंगाबाद का नर्मदापुरम् किया है, तो प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम भोजपाल क्यों नहीं हो सकता। राजा भोज ने भोपाल के लिए अनेक काम किए हैं, इसलिए भोपाल का नाम भोजपाल के नाम होना गौरव की बात होगी। महाराज ने कहा कि देश में जो भी अच्छा कार्य करता है, वह मेरा मित्र होता है। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं, वह मेरे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में कम्प्यूटर क्रांति लाई थी, वे भी मेरे मित्र थे। एक सवाल के जबाव में कहा कि राहुल गांधी अभी बच्चे हैं।

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री भी धर्म की अलख जगा रहे हंै, उनके पर आरोप लगाना गलत है। वे हनुमान जी के भक्त हंै और उनको मिले आशीर्वाद से वे जनता के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में अलग होता है, सरकार को उनकी सुरक्षा करना चाहिए। महाराज ने कहा कि उनका शिष्य धीरेन्द्र शास्त्री अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं।

Bhopal should be renamed Bhojpal, Rambhadracharya demanded from the Chief Minister

Bhopal should be renamed Bhojpal, Rambhadracharya demanded from the Chief Minister

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj
श्रीराम कथा है राष्ट्रकथा
उन्होंने कहा कि जो भी देश की अखंडता की बात करेगा, वह सच्चा हिन्दुस्तानी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सर्जीकल स्ट्राईक पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि पूर्व में ही इसके सबूत पेश किए जा चुके हैं। महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा राष्ट्रकथा है।

Opponents are unable to digest the popularity of Dhirendra Shastri: Rambhadracharya Maharaj
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिया आशीर्वाद
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार सुबह अवधपुरी पहुंचकर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। केन्द्रीय मंत्री ने महाराज को स्वागत कर शाल पहनाकर उन्हें श्रीफल भेंट किया। महाराज ने मंत्री को आशीर्वाद दिया। इस दौरान भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी मौजूद थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment