भेल दशहरा मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा करने आईं जया किशोरी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा
आज सुबह 11.30 बजे जम्बूरी मैदान से निकलेगी कलश यात्रा, दो हजार से ज्यादा महिलाए होंगी शामिल
भगवा ध्वज और महालोक काल के स्वरूप पर कथा मंच तैयार
राजधानी में पहली बार दो बड़े संतों की कथा एक ही स्थान पर आज से
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori : भोपाल. राजनीति तो अच्छी है पर भगवान श्रीकृष्ण जैसी होनी चाहिए। उन्होंने पूरे महाभारत में राजनीति ही तो की है। यह बात राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा 15 जनवरी से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सुनानें आई भागवताचार्य और मोटिवेशनल स्पीकर Jaya Kishori जया किशोरी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही। Jaya Kishori उन्होंने कहा मैं कोई संत नहीं, साधारण लडक़ी हूं, जैसे आपके घर की बेटियां हैं। बस मेरा झुकाव अध्यात्म की ओर है। जिनकी कथा इसके बाद होगी वह बिल्कुल संत हैं। मैं पहली बार भोपाल में कथा करने आई हूं, हमारे लिए यह शान की बात है। भक्त सुनें और उन्हें अच्छा लगे, तभी हमारी मेहनत सफल होती है।
मेरी कथाओं में यूथ काफी आता है, उनको लगता है कि ये बिल्कुल हमारे जैसी हैं, इसलिए हमारी बात होगी। Jaya Kishori उन्होंने कहा कि मोटिवेशनल सेशन में केवल सीख बताते हैं। उन्होंने कहा हम समाज में जिस बदलाव को लाना चाहते हैं वह और कोई कर रहा है तो यह बेहतर है, क्योंकि वे मेरा काम आसान कर रहे हैं, यह कोई कम्पटीशन नहीं है। Jaya Kishori जया किशोरी ने युवाओं को आध्यात्म से जुडऩे का संदेश देते हुए कहा कि इससे जुडऩे से यह आपकी दिमाग को शांत रखने का काम करती है। Jaya Kishori पाश्चात्य संस्कृति के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी संस्कृति को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। जबकि आपका कल्चर इतना सुंदर है पर उसे बताया नहीं जाता। हमारे घर में गीता रखी रहती है पर कोई उसे पढ़ता नहीं, बल्कि प्रणाम करके रख देते हैं।
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori
Jaya Kishori उन्होंने कहा कि पहली कथा के दौरान मैं तैयार होने से पहले बच्चों की तरह खेल रही थी, तब लोग बाहर बैठे हंस रहे थे कि यही कथा करेंगी। Jaya Kishori जया शर्मा से Jaya Kishori जया किशोरी होने के सवाल पर कहा सबसे ज्यादा घर को मिस करती हूं। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा की जा रही आत्महत्या को आध्यात्म से रोका जा सकता है, क्योंकि यह अपके दिमाग को स्ट्रांग करता है। आज लोग छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते हैं, लेकिन जब जिंदगी का सच सामने आता है तो उसका सामना नहीं कर पाते, ऐसे में लोगों को झूठ बोलने से बचना चाहिए और आध्यात्म से जुडऩा चाहिए। Jaya Kishori धर्म को लेकर कहा कि दूसरों को दोष देने से बचें। हमारे भगवानों का मजाक इसलिए बनता है, क्योंकि हम हंसते हैं और उनकी लीलाओं को मजाक बनाते हैं। आपका देश, आपका समाज, आपकी संस्कृति, आपका भगवान की आप इज्जत नहीं करगें तो दुनिया में कोई इज्जत नहीं करेगा।
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori
राजा भोज एयरपोर्ट पर की भव्य अगवानी
राजा भोज एयरपोर्ट पर शाम चार बजे पहुंची जया किशोरी की भव्य अगवानी की गई। कथा आयोजक भोजपाल महोत्सव मेला समिति के संरक्षक पूर्व महापौर आलोक शर्मा, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर, अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, दीपक बैरागी, शैलेंद्र सिंह जाट, अखिलेश नागर, दीपक शर्मा, विनय सिंह, मधु भवनानी, देवेंद्र चौकसे, गौरव जैन सहित पूरी मेला समिति के नेतृत्व में अध्यात्म का प्रतीक भगवा ध्वज, ढोल ढमाके, करीब सवा सौ गाडिय़ों के काफिले के साथ 200 सौ ज्यादा लोगों ने पहुंचकर अगवानी की। इस मौके पर फूलों की माला गुलदस्ता और गुलाब देकर श्रद्धालुओं ने उनका सम्मान किया।
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori
आज सुबह 11.30 बजे से निकलेगी कलश यात्रा
जम्बूरी मैदान से 15 जनवरी रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 2100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। – 15 जनवरी से युवाओं की आइकॉन, मोटिवेशनल स्पीकर और भागवताचार्य Jaya Kishori जया किशोरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी। 23 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय संत रामभद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान श्रीराम की कथा की जाएगी। 21 घोड़े, 21 ऊंट, 05 बग्गी, 50 ढोल, 500 भगवा झंडे, 10 डीजे, 05 बैंड, 05 नाचने वाले घोड़ों के साथ ही पूरे रास्ते भर भगवा पेपर शॉट चलेंगे। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
कथा स्थल पर दो गेटों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। एक गेट सिक्योरिटी लाइन तो दूसरा गेट मुख्य सडक़ पर बनाया गया है।
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori
15 से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा और 23 से 31 जनवरी तक श्रीराम कथा की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कथा स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बठने की व्यवस्था की गई है। पूरा कथा स्थल अध्यात्क के प्रतीक भगवा ध्वज से सज गया है। महालोक काल की तर्ज पर आकर्षक मंच तैयार है। मंच पर भगवान श्रीकृष्ण के साथ कथा वाचक जया किशोरी के बड़े फोटो लगाए गए हैं। यहां पर भगवान श्री कृष्ण की बासुरी की आकृति भी बनाई गई। कथा स्थल को पूरी तरह से भगवामय किया जा रहा है।
Politics is good but should be like Lord Krishna: Jaya Kishori
कथा पंडाल में महिला और पुरुष की बैठक व्यवस्था अलग-अलग की गई है। भोजपाज महोत्सव मेला समिति के संयोजक विकास वीरानी, मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एक ही मंच पर लगातार दो बड़े संतों की कथाएं हो रही हैं। 15 जनवरी से युवाओं की आइकॉन मोटिवेशनल स्पीकर और भागवताचार्य Jaya Kishori जया किशोरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी। वहीं 23 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय संत रामभद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान श्रीराम की कथा की जाएगी।