अध्यात्म मध्य प्रदेश

15 से जया किशोरी सुनाएंगी श्रीमद् भागवत कथा, 23 से जगतगुरु रामभद्राचार्य कराएंगे राम नाम का रसपान

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram's name juice
Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram's name juice

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice

भेल दशहरा मैदान पर होने वाले कथा महोत्सव के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर मालती राय, गुफा मंदिर के महंत श्री श्री राम प्रवेश दास मजाराज, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने किया भूमिपूजन 
Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice: भोपाल. भेल दशहरा मैदान पर 15 जनवरी से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा और 23 जनवरी से होने वाली श्री राम कथा महोत्सव के लिए बुधवार को गुफ मंदिर के महंत श्री श्री रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज, गीता माता, महापौर मालती राय, पूर्व विधायक धु्रवनारायण सिंह, तपन भौमिक, भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने किया।

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram's name juice

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice

श्रीमद् भागवत कथा मृत्यु पर जीत का मार्ग सरल करती है
इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने श्रीमद् भागवत कथा और श्रीराम कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मृत्यु पर जीत का मार्ग प्रशस्त करती है तो श्रीराम कथा जीवन जीने की कला सिखाने के साथ ही मार्यादा का पाठ पढ़ाती है।

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice

प्रदेश में पहली बार एक मंच पर दो बड़े संतों की कथा
कथा महोत्सव के आयोजक भोजपाल मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एक ही स्थान पर एक साथ एक मंच पर दो बड़े संतों की कथा आयोजित की जा रही है। Jaya Kishori will recite Bhagwat 15 से 21 जनवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी द्वारा की जाएगी। वहीं जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज 23 से 31 जनवरी तक श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे।

Jaya Kishori will recite Bhagwat, Rambhadracharya Maharaj will make Ram’s name juice

शहरवासियों से अपील, उठाएं धर्म लाभ
कथा आयोजक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर सभी लोग इस कथा का लाभ उठाएं। भूमिपूजन के मौके पर केएल शर्मा, पार्षद बी शक्ति राव, जीत राजपूत, मधु शिवनानी, सुरेंद्र बाडीका, अशोक वाणी, अरविंद वर्मा, अशोक सैनी, राजू कपूर, आरएस यादव, राकेश भदौरिया, नीलेंद्र मारण, आनंद पाठक, दीपक गुप्ता, महेन्द्र परमार, अनीता गौर, पूनम प्रजापति, तुलसा वर्मा, पूर्णिमा उपाध्याय, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, मो. जाहिद खान, सुनील शाह, दीपक बैरागी, शैलेन्द्र सिंह जाट, महेन्द्र नामदेव, देवेन्द्र चौकसे, मो. रेहान, चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताफ सिद्दीकी, मधु भावनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील वैण्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई, सुनील उपाध्याय सहित शहर के गणमान्य नागरिक और धर्मप्रेमी बंधु मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment