मध्य प्रदेश मनोरंजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेरित होकर प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण समाज ने लिया पौधरोपण का संकल्प

Inspired by Chief Minister Shivraj Singh, provincial Bhumihar Brahmin community took a pledge to plant saplings

 

समाज के वार्षिक सम्मेलन में वरिष्टजनों का सम्मान, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को दूर करने किया जागरूक

Inspired by Chief Minister Shivraj Singh, provincial Bhumihar Brahmin community took a pledge to plant saplings: भोपाल. Chief Minister Shivraj Singh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए रोजाना किए जा रहे पौधरोपण से प्रेरित होकर provincial Bhumihar Brahmin community प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का संकल्प लिया। इस दौरान हर घर तुलसी, घर घर तुलसी अभियान, हरा भरा भोपाल, दहेज प्रथा उन्मूलन तथा मृत्यु भोज के खिलाफ जनजागरण की अपील की। रविवार को आयोजित provincial Bhumihar Brahmin community समिति के वार्षिक सम्मेलन में समिति सदस्यों ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए तुलसी का पौधा और गमला भेंट किया।

Inspired by Chief Minister Shivraj Singh, provincial Bhumihar Brahmin community took a pledge to plant saplings

भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला
provincial Bhumihar Brahmin community भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव व मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में समाज के होनहार विद्यार्थियों, समाज के वरिष्टजनों का सम्मान करती है। इस मौके पर provincial Bhumihar Brahmin community समिति द्वारा मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम और दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की पूजा-अर्चना और समाज के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुई। इस दौरान provincial Bhumihar Brahmin community संस्थापक रामायण सिंह ने समाज के समक्ष समिति के वर्तमान उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Inspired by Chief Minister Shivraj Singh, provincial Bhumihar Brahmin community took a pledge to plant saplings

आय व्यय का लेखा-जोखा दिया
provincial Bhumihar Brahmin community समाज के अध्यक्ष अखिलेश्वर राय, महासचिव मुकेश पाण्डेय और संगठन सचिव टिंकेश राज ने अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। संतोष कुंअर ने बताया कि भूमिहार ब्राह्मण समुदाय हमेशा से बौद्धिक रूप से संपन्न समाज रहा है और देशा की प्रगति में सक्रिय सहयोग करता रहा है।

Inspired by Chief Minister Shivraj Singh, provincial Bhumihar Brahmin community took a pledge to plant saplings

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
provincial Bhumihar Brahmin community कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभात कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि संजय कुमार, अवधेश सिंह, अरुण सिंह, चंदा सिंह, अभय शर्मा, सीमा शर्मा, डॉ. अतुल सिंह ने समाज के अतिवरिष्ठ अभिभावकगण विद्या सागर सिंह, विद्यानंद सिंह और बीएन सिन्हा का सपत्नीक विशिष्ट सम्मान किया। provincial Bhumihar Brahmin community समिति के उपाध्यक्ष मंडल ने वरिष्ठजन का सम्मान किया। मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भजन गायक राकेश पाठक की टीम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में समाज के पांच सौ से अधिक लोग शामिल हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment