रविवार को भोजपाल महोत्सव मेला देखने करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचे
Nitin performed Darde Dil, Darde Jigar at Bollywood Night: भोपाल. दर्दे दिल दर्दे जिगर, दमादम मस्त कलंदर, दिल लगी कुड़ी जैसी प्रस्तुतियों से प्लेबैक सिंगर नितिन कुमार ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राजधानी के भेल दहशरा मैदान पर चकल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में आयोजित बॉलीबुड नाइट में नितिन कुमार प्रस्तुति देने पहुंचे। इसके बाद नितिन ने नजरें, बीते नहीं रैना, मेरा आपकी कृपा से, अच्युतम केशवम, माथें की विंदिया चमक रही जैसे सुमधुर गानों की प्रस्तुति दी।
Nitin performed Darde Dil, Darde Jigar at Bollywood Night
बता दें कि नितिन कुमार इंडियन आइडल सीजन-10 के रनरअप हैं। जी लिटिल चैम्प्स के पहले रनरअप रह चुके हैं। कुछ फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। कार्यक्रम की शुुरुआत शाम 7 बजे मुख्य मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। विशिष्ट अतिथि आलोक शर्मा, पूर्व महापौर व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज वर्मा जी छेत्रिय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, मेला संयोजक विकास वीरानी, मेला अध्यक्ष सुनील यादव और महामंत्री हरीश कुमार राम रहे। रविवार को मेले में करीब डेढ लाख लोग पहुंचे।
Nitin performed Darde Dil, Darde Jigar at Bollywood Night
रविवार को राज्यपाल मंगु भाई पटेल मेला देखने पहुंचे
भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला देखने रविवार रात 8 बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल पहुंचे। इस दौरान मेले के मुख्य गेट पर मेला संरक्षक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, मेला संरक्षक विकास वीरानी और मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने उन्हें पुष्प गुष्छ देकर और हार पहनाकर स्वागत किया। मेले में स्थापित मंदिर में राज्यपाल ने भगवान गणेश को पुष्प चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मेला कार्यालय पहुंचकर मेला समिति के अध्यक्ष और संयोजक से मेले के बारे में जानकारी ली और मेला समिति को सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने और पुर्नजीवित करने के लिए सराहना की और शुभकामनांए दी।
Nitin performed Darde Dil, Darde Jigar at Bollywood Night
इसके बाद मेला परिसर का भ्रमण और अवलोकन किया। इस दौरान मेले में दूर-दराज से दुाकनदारों से उनके व्यापार और मेले में आए शहर के नागरिकों और और छोटे-छोटे बच्चों से मेला की जानकारी ली और हाल-चाल पूछा। इसके बाद राजा भोज की प्रतिमा के सामने पहुंचकर फोटो खिंचवाई और राज्य सरकार द्वारा मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद मेला मंच पर दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखते हुए मेला परिसर से विदा हुए। इस मौके पर मेला समिति ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंटकर उनका आभार जताया।