मध्य प्रदेश मनोरंजन

बीएसएफ ने लगाई अश्रु गैस हथियारों की प्रदर्शनी, जवानों ने दी बैंड की प्रस्तुति

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band
BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

भोजपाल महोत्सव मेला में आयोजन
BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band: भोपाल. भारत के 75वें स्वतंत्रता वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले के दौरान BSF अश्रुगैस इकाई सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर द्वारा अप्राणघातक म्यूनेशन और हथियार प्रणालियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और विशिष्ट अतिथि सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रावेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान आदि मौजूद रहे।

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

बता दें कि भारत के समस्त राज्यों का पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इन म्यूनेशनों और हथियारों का इस्तेमाल करता है। इस प्रदर्शनी का विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों के करीब ढाई सौ छात्र-छात्राओं के साथ ही मेले में आने वाले करीब 10 हजार लोगों ने अवलोकन किया। इसमें अश्रु गैस म्यूनेशन और हथियार जैसे अश्रु गैस गन, मल्टी बैरल लॉंचर, अग्नि वर्षा और मल्टी शैल लॉचर प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे।

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अश्रु गैस इकाई की भूमिका की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त BSF organizes सीमा सुरक्षा बल की एक फोटो गैलरी को भी प्रदर्शित किया गया, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सीमा सुरक्षा बल के योगदान और 1971 के युद्ध, कारगिल युद्ध, आतंकवाद, नक्सलवाद प्रभावित इलाकों के साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा में BSF organizes सीमा सुरक्षा बल के योगदान को प्रदर्शित किया।

इस दौरान BSF organizes सीमा सुरक्षा बल के बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों को बजाया गया, जिसकी दर्शकों ने सराहना की। इस प्रदर्शनी का आयोजन अश्रु गैस ईकाई/सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर ग्वालियार और 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के नेतृत्व में किया गया।

BSF organizes exhibition of tear gas weapons, jawans present band

संगीतमय नाटकीय रामलीला की प्रस्तुति आज
मेला मंच पर शनिवार 17 दिसम्बर को संगीतमय नाटकीय रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। संस्कृति कला संगम नई दिल्ली द्वारा दी जाने वाली इस प्रस्तुति में तीन घंटे में संस्था के 25 कलाकारों द्वारा सम्पूर्ण रामलीला का संगीतमय नाटकीय मंचन किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment