जीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के फायनल में सेकंड रनरअप रह चुके हैं
Sharad Sharma will spread the magic of his voice at Bhojpal Festival Fair : भोपाल. जीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के फायनल में सेकंड रनरअप का खिताब जीतने वाले मध्य प्रदेश विदिशा जिले के गंजबासौदा के Sharad Sharma शरद शर्मा राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे Bhojpal Festival Fair भोजपाल महोत्सव मेले में शनिवार को अपनी आवाज का जादू बिखेरने आ रहे हैं। अपनी आवाज और गायकी के जादू से पूरी दुनिया को चमत्कृत कर देने वाले Sharad Sharma शरद शर्मा जीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के ग्रांड फिनाले में तीसरे स्थान पर रहे। Sharad Sharma शरद शर्मा छह वर्ष की उम्र से ढोलक, फिर तबला और बैंजो बजाना सीखा। इसके बाद में गायकी शुरू की। Sharad Sharma शरद शर्मा शनिवार को Bhojpal Festival Fair भोजपाल महोत्सव मेले में प्रीतम प्रीति लगाए के दूर देश मत जाना, जो सुरमा सो हो न जाए, वृंदावन के वृक्ष को मरम न जाने कोई जैसे गानों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
Sharad Sharma will spread the magic of his voice at Bhojpal Festival Fair
विदिशा जिले के गंजबासौदा जैसे छोटे से नगर से दुनिया के इस मंच तक पहुंचना और वहां पर जगह बनाना आसान नहीं है। Sharad Sharma शरद का कहना है कि संगीत ही मेरा जीवन है। शरद और संगीत दो नहीं, बल्कि दोनों एक ही हैं। मोहक तथा गंभीर गायन के साथ ही चंचल स्वभाव, खाने-पीने में भारी रुचि, मंच पर जय श्रीराम का उद्घोष, माथे पर तिलक और सिर पर शिखा यानी चोटी Sharad Sharma शरद को दूसरों से अलग करती है।
Sharad Sharma will spread the magic of his voice at Bhojpal Festival Fair
6 साल की उम्र में शुरू किया संगीत का सफर
Sharad Sharma 6 साल की उम्र से ही शरद ने गाना शुरू कर दिया था। 2011 में Sharad Sharma शरद जी टीवी के म्यूजिक शो लिटिल चैंप में अंतिम 30 तक पहुंचे थे, लेकिन अंतिम 10 में जगह नहीं बना पाए। संगीत के नाम जीवन कर देने वाले शरद ने हार नहीं मानी और वर्ष 2022 में एक बार फिर जी टीवी के शो सारेगामा में भाग लिया और अंतिम 5 तक पहुंचे। फाइनल राउंड के बाद उपविजेता बनकर देश भर में नाम रोशन किया।
Sharad Sharma will spread the magic of his voice at Bhojpal Festival Fair
मेला समिति बॉलीवुड के साथ प्रदेश के कलाकारों को दे रही मंच
Bhojpal Festival Fair भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला समिति द्वारा बॉलीवुड के साथ ही प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। Bhojpal Festival Fair मेला मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा अपने प्रदेश और संस्कृति की प्रस्तुति दी जा रही है। Bhojpal Festival Fair मंच का संचालक महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर द्वारा किया जा रहा है।
Sharad Sharma will spread the magic of his voice at Bhojpal Festival Fair
Bhojpal Festival Fair मेला संयोजक विकास वीरानी और महामंत्री हरीश कुमार राम Bhojpal Festival Fair मेले में आए दुकानदारों को सुविधाएं देने के लिए दिन-रात मशक्कत करते हैं, तो Bhojpal Festival Fair मेले में आने वाले गणमान्य नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान, शैलेंद्र सिंह जाट, सुनील शाह, दीपक वैरागी, विनय सिंह, चंदन वर्मा, आफताब सिद्दकी, वाहिद खान, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव के साथ ही मेला समिति के अन्य सदस्य दोपहर से देर रात तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।