क्रिस्प ने दिया माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण
भोपाल. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Vocal for Local products have to be taken to national and international level माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को Crisp क्रिस्प द्वारा द्वारा skill development training कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। Crisp क्रिस्प द्वारा आयोजित किया गए इस 15 दिवसीय रहवासी skill development training प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थियों को माटी कला के हुनर सिखाए गए। इसमें skill development training प्रशिक्षणार्थियों को माटी से विभिन्न प्रकार के खिलौने सहित अन्य चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
skill development training इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सीहोर, देवास, भोपाल, राजगढ़ और सतना जिले से शिल्पकार और कारीगरों का चयन किया गया। Crisp क्रिस्प द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटी कला के कारीगरों और शिल्पकारों को नई तकनीक जैसे स्लिप कास्टिंग, इलेक्ट्रिक चाक व्हील पर कार्य करने के साथ इलाकई मिट्टी पर नए-नए प्रयोग करना सिखाया गया। इसमें हांडी, ग्लास, कटोरी, लैप शेड, कछुआ, टेराकोटा ज्वेलरी आदि निर्माण के skill development training गुर सिखाए गए।
Crisp क्रिस्प के मुख्य विपणन अधिकारी राजेश माहेश्वरी ने बताया कि skill development training प्रशिक्षण का समापन भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक व्हील का वितरण किया। इस मौके पर Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Vocal for Local products have to be taken to national and international level मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रिक चाक से आप सभी को वोकल फॉर लोकल को और आगे बढ़ाते हुए अपने लोकल उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना है। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।