मध्य प्रदेश मनोरंजन

पांच मार्च से भोजपाल महोत्सव मेले का भव्य आगाज

32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ होगा व्यापारिक केंद्रों का समागम 

बीते दो साल से कोरोना महामारी की मार झेल रहे छोटे दुकानदारों और झूला संचालकों के लिए बनेगा संजीवनी

भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर पांच मार्च से भोजपाल महोत्सव मेले का भव्य आगाज होगा। इस बार यह मेला शहरवासियों को नए कलेवर में देखने को मिलेगा। इसके लिए भेल जनसेवा समिति द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। पांच अप्रेल तक 32 दिन चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।

मेले में होंगी 400 दुकानें

12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें संचालित होंगी। मेले में मुख्य आकर्षण भव्य स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच, ट्रेडिशनल सेल्फी जोन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के झूले बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक होंगे। भोजपाल महोत्सव मेला के संरक्षक विकास वीरानी ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है।

32 दिनों तक चलेगा मेला

05 मार्च से 05 अप्रेल तक 32 दिन चलने वाले इस मेले में राजधानी भोपाल सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचेंगे। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेला परिसर में ग्रामीण परिवेश और ट्रेडिशनल लुक में बनाया जाने वाला भव्य स्वागत द्वारा, आकर्षक मंच के साथ ही आने वाले लोगों के लिए टे्रडिशनल शेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र होगा। मेला में रोजाना विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

दुकानदारों और झूला संचालकों के लिए संजीवनी का काम करेगा मेला 

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कोरोना काल मेें रोजी-रोटी छिनने से परेशान हो चुके दुकानदारों और झूला संचालकों की विशेष मांग पर फिर से मेले का आयोजन किया जा रहा है। यादव ने बताया कि मेले में आने वाले अधिकतर ऐसे दुकानदार हैं, जो देश भर में विभिन्न जगहों पर लगने वाले मेलों में ही अपनी दुकानें लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बीते दो सालों से लगातार कोरोना महामारी के कारण मेले बंद होने से यह दुकानदार और झूला संचालक आर्थिक संकटों से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में भोजपाल महोत्सव मेला इन दुकानदारों और झूला संचालकों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment