सेन समाज ने बैठक कर लिया निर्णय, 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का करेंगे सम्मान
भोपाल. झोपड़ी के लाल जननायक करपुरी ठाकुर की।97वीं जयंती 25 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रांतीय सेन समाज संगठन द्वारा, सामाजिक न्याय साझा मंच के माध्यम से, सेन धर्मशाला द्वारिका नगर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अस्सी परसेंट से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही धर्मशाला निर्माण समिति का सम्मान किया जाएगा। अन्य पिछड़े वर्ग के सामाजिक जातीय नेतृत्व करने वाले अध्यक्षों के साथ मंच साझा किया जाएगा।
ये होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की, अध्यक्षता डॉक्टर आइएमपी वर्मा पूर्व विधायक करेंगे। मुख्य अतिथि कानू नागोवा संत सनावद होंगे। अतिथि अतुल गौड़ पिपलोदा परिषद अध्यक्ष, जमुना प्रसाद सेन नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन, राजेश्वर सेन अध्यक्ष नाई महासभा आदि मौजूद रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक नरेश जय भोले को बनाया गया है।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में मुख्य रूप से, शिवकुमार सेन, गोकर्ण श्रीवास, हरप्रसाद पटेल, शंकरलाल सराठे, गुलाब चंद्र सेन, राजेंद्र सेन, ओम प्रकाश सेन, धनराज सराठे, सुनील सेन, अमर सिंह सेन, सीताराम सेन, मनोज सेन, ओम प्रकाश पटेल, गंगाराम जी सेन, मनोज सेन, सीताराम सेन, रामकृष्ण सेन, भरत श्रीवास, दीपक श्रीवास, हेमराज सेन, राजाराम सेन, किशोर सेन, दीपक श्रीवास आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।