मध्य प्रदेश

शिशु मंदिर में शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव

भारत माता की आरती उतार गए देश भक्ति के गीत
भोपाल. आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हर्षवर्धन नगर विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व (अमृत महोत्सव) शुरू हो गया है। इसके पहले दिवस में विद्यालय की अभिभावक माताओं ने समाज के बीच जाकर भारत माता की आरती की और देश भक्ति गीत भी गाए। सभी माताओं ने आनंद के साथ अपनी प्रस्तुति दी। उनमें से कुछ को प्रथम बार समाज के बीच बोलने का अवसर मिला।

दूसरे दिवस में विद्यालय के छात्र व पूर्व छात्रों ने मिलकर तिरंगे के रंगों में राखियां बनाई। पूर्व छात्रों ने अमृत महोत्सव का शुभकामना संदेश बनाकर नगर के रहवासियों को दिए विद्यालय की अभिभावक माताओं ने अपने हाथों से तिरंगे तैयार किए और समाज के बीच वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव साप्ताहिक पखवाड़े के रूप में रहेगा।

उन्होंने कहा कि अत्यंत उल्लास के साथ आगे के दिनों के भी आयोजन होंगे। जिसके सभी कार्यक्रम पूर्व में तय हैं। गुर्जर ने बताया कि इस पखवाड़े के सभी कार्यक्रम रुचि शुक्ला एवं शिशु वाटिका प्रभारी नम्रता तिवारी के अनुसार हो रहे हैं। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी।

म्यूजिक थेरेपी का बताया जनजीवन पर मानसिक व शारिरिक प्रभाव
श्री सत्य साईं महाविद्यालय भोपाल के संगीत विभाग द्वारा म्यूजिक थेरेपी की शक्ति का प्रभाव सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल के जाने माने म्यूजिक कंपोजर, थेरेपिस्ट और हीलर दिलीप मानी ने म्यूजिक थेरेपी का जनजीवन पर मानसिक व शारिरिक प्रभाव बताया। किस प्रकार कौन से राग व उस पर आधारित गानों से बीमारियों का निजात पाया जा सकता है।

कार्यशाला में देश भर से करीब 250 लौगों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय शासी परिषद की अध्यक्ष डॉ. मीना पिम्पलापुरे ने संगीत की महत्ता को बताया। उन्होंने बताया कि हमें संगीत को अपने जीवन में धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा अग्रवाल ने सभी अतिथियों, कार्यशाला वक्ता दिलीप मानी का स्वागत करते के लिए संगीत के प्रभाव की चर्चा की। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति भटनागर के कुशल संयोजन में यह कार्यक्रम सफल हुआ।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment