मध्य प्रदेश

असम के बिहू, गुजरात के गरबा के साथ अमर सर्कस के कलाकार देंगे प्रस्तुति

भोजपाल महोत्सव मेले का 22 फरवरी से भव्य आगाज
भोपाल. भेल जनसेवा समिति द्वारा भेल दशहरा मैदान पर 22 फरवरी से भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल के बाद राजधानी में यह पहला भव्य आयोजन होने जा रहा है। मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि विगत छह वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। मेले में सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक व पारिवारिक समागम होता है। कोरोना काल को देखते हुए मेला में प्रवेश करने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

मेला समिति द्वारा सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। हैंड सैनिटाइज के बाद ही लोगों को मेले में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि मेला शुरू होने से पहले दोपहर दो बजे और मेला समाप्त होने के बाद पूरे मेला परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही सर्कस और झूलों को भी हर शो के बाद सैनिटाइन किया जाएगा। मेला में लगने वाले अन्य स्टालों पर भी यह व्यवस्था रहेगी।

आयोजन समिति
अध्यक्ष: सुनील यादव,
संयोजक: विकास वीरानी
महामंत्री: हरीश कुमार राम,
उपाध्यक्ष: वीरेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र चौकसे, महेन्द्र नामदेव, सुनील शाह, जाहिद खान, रेहान खान, शैलेन्द्र जाट, दीपक वैरागी हैं।
मंत्री: अखिलेश नागर, आफताब सिद्दकी, सुभाष दरवई, विनय सिंह, नीलम चौकसे, मधु भावनानी, सुमित रघुवंसी, चंदन वर्मा हैं।
सहमंत्री: वाहिद खान, सुनील वैष्णव, केश कुमार शाह, गोपाल शर्मा, दीपक शर्मा, नीरज ठाकुर, खुशीलाल राजपूत, गौरव जैन हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति
मेले में इस बार अमर सर्कस के कलाकारों द्वारा राजधानी वासियों का मनोरंजन कराया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 15 से ज्यादा राज्यों के कलाकारों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें असम, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कलाकार शामिल होंगे। वॉलीबुड सिंगर, सूफी सिंगर, कव्वाली मुकाबला, कवि सम्मेलन के साथ ही टीवी में प्रसारित होने वाले धारावहिकों की बहुएं भी मंच पर धमाल मचाएंगी।

रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस जैसे झूले भरेंगे उड़ान
22 फरवरी से 25 मार्च तक 32 दिन चलने वाले मेले में भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों से 15 से 20 लाख लोग शिरकत करते हैं। मेले में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील, देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, कोलम्बस, जवाहर व्हील, सलेम्बो, रेंजर टावर्स, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चांद-तारा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, स्विंग ईट, मारुति सर्कस, हेलीकाप्टर, क्रोजल, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग-विरंगे कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नहीं रोक पाएंगे।

व्यापारिक केंद्र
12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की 500 से ज्यादा दुकानें होंगी। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक होंगे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment