मनोरंजन

क्रिकेट प्रतियोगिता के फयनल मुकाबले में सनसाइन स्टूडियो ने मारी बाजी


विजेता टीम को शील्ड और 13 और उपविजेता टीम को सात हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई

भोपाल. ग्राम हिनोतिया स्थित 107 वाहिनी के प्रशिक्षण स्थल पटेल चौक पर समाजसेवी पटेल जयराम मीणा की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तूफान सिंह मीणा और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया।

प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रविवार को सनसाइन स्टूडियो बराई भोपाल और हिनौतिया इलेवन के बीच खेला गया। इसमें सनसाइन स्टूडियो बराई भोपाल विजेता और हनौतिया इलेवन उप विजेता रही। विजेता टीम को शील्ड के साथ 13 हजार रुपए नकद इनाम के तौर पर दिए गए। वहीं उपविजेता टीम को शील्ड और सात हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोजपुर क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पटवा और विशिष्ठ अतिथि 107 बटालियन दु्रत कार्य बल के कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता रहे।

बोरवेल कराने की घोषणा
प्रतियोगिता में दोनों पक्ष के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए विधायक सुरेंद्र पटवा ने खेल को प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के साथ खेलने की बात कही और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विधायक ने प्रशिक्षण स्थल के रख-रखाव के लिए एक बोरवेल खनन कराए जाने के साथ ही ग्राम हिनोतिया से ग्राम बमुलिया तक सड़क को पक्की करने की घोषणा की।

खिलाडिय़ों को दिए इनाम
प्रतियोगिता के समापन पर कमांडेंट 107 वाहिनी मनोज कुमार गुप्ता द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के साथ-साथ अन्य पुरस्कारों का वितरण कर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस मौके पर गुप्ता ने भविष्य में भी ऐसे सौहार्दपूर्ण प्रतियोगिताओं के आयोजन की इच्छा जाहिर की।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment