दो से 8 दिसम्बर तक भेल भोपाल में मनाया जाएगा औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह
भोपाल. तीन दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी दिवस के रूप में जाना जाता है। इस दिन को सुरक्षा के प्रति समर्पण एवं नवचेतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत भेल भोपाल के एचएसई विभाग, द्वारा 2 से 8 दिसम्बर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
गैस त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने गुरुवार को सुबह भेल के सभी विनिर्माण विभागों एवं कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा गया। भोपाल गैस त्रासदी से सीख लेते हुए भेल ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करने गैस एवं पवार प्लांट में मोक ड्रिल किया। यह मोक ड्रिल मुख्य अतिथि एपी सिंह, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, मप्र शासन की मौजूदगी में किया गया।
मॉक ड्रिल के सभी सम्मिलित विभाग- सीआइएसएफ-फायर, जीपीएक्स, ओएचएस, एचएसई विभाग एवं यूनियन के पदाधिकारी असेंबली पॉइंट पर एकत्रित हुए। यहां मोक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों एवं संभावित सुधारों की विवेचना की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी कारखाने की सुरक्षा के लिए सुरक्षित कार्यप्रणाली एवं सुरक्षित कार्यदशाएं ही प्रमुख सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के अभ्यास से हमें अपने सिस्टम की दक्षता का पता चलता है, जिससे हम किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में पूर्ण विश्वास के साथ निपट सकते हैं।