नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 184.85 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 36,796.92 पर और निफ्टी 50.25 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 10,895.950 पर खुला। इस सप्ताह खुदरा और थोक महंगाई, औद्योगिक उत्पादन और आयात-निर्यात के आंकड़े जारी होने वाले हैं। निवेशकों की नजर इन सभी आंकड़ों पर अवश्य रहेगी।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 192 अंक गिरकर 27054 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
शुक्रवार को US मार्केट मिलेजुले बंद हुए थे। डाओ 69 अंक चढ़ा था तो नैस्डेक लाल निशान में बंद हुआ था। एशियाई बाजोरों की आज की चाल पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 106.32 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 21,305.89 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.11 फीसदी की की मजबूती के साथ 10,972.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 19.32 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 26,710.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।