विश्व भर में पशु बचाओ दिवस के मौके पर भारत सहित कई अन्य देशों के विभिन्न शहरों में पशु बचाओ अध्यायों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भोपाल. विश्व भर में चल रहे पशु बचाओ दिवस के मौके पर बीते दिनों भारत में भी संस्था से जुड़े सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस वैश्विक आयोजन में भारत सहित कई अन्य देशों के विभिन्न शहरों में पशु बचाओ अध्यायों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का विचार गलियों में चाक का उपयोग करके वीगन संदेशों को चित्रित करके, लोगों को जानवरों के प्रति दयालु बनाने वीगनीज्म को बढ़ावा देना है। भोपाल सिटी में यह आयोजन भोपाल एनिमल सेव द्वारा आयोजित किया गया।
भोपाल चैप्टर के आयोजकों ने भोपाल की सड़कों पर चाकक्टिविज्म का प्रदर्शन करके वैगनवाद के खूबसूरत संदेश दिए। संस्था से जुड़े सदस्यों का कहना है कि हमारा लक्ष्य शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीकों से वीगनीज्म को बढ़ावा देना है। राजधानी भोपाल में विजयश्री दुबे और शुभम द्वारा इसका आयोजन किया गया।