मध्य प्रदेश

एक हजार एक दीपों से धरती, भव्य आतिशबाजी से रोशन हुआ आकाश

भोजपाल महोत्सव मेला समिति ने विजय मार्केट स्थित श्री कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना, रंगोली से सजाया भगवान श्री राम की प्रतिमा और मंदिर, मिठाई बांटकर मनाई खुशियां

भोपाल. भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमिपूजन के शुभ अवसर पर बुधवार को भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा श्री कृष्ण मंदिर विजय मार्केट बरखेड़ा भेल परिसर में भगवान श्री राम की प्रतिमा एवं मंदिर को रंगोली द्वारा सजाया गया। साथ में 1001 दीपक जलाकर भव्य रंगारंग आतिशबाजी कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद मिष्ठान वितरण कर उत्सव मनाया गया। इस दौरान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभर व्यक्त किया गया।

सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ
भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमिपूजन के शुभ अवसर पर बुधवार को भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा श्री कृष्ण मंदिर विजय मार्केट बरखेड़ा भेल परिसर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान मेला समिति सदस्यों के साथ ही अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

रंगोली से बनाया राम मंदिर और श्रीराम की प्रतिमा
श्री कृष्ण मंदिर विजय मार्केट बरखेड़ा भेल परिसर में भगवान श्री राम की प्रतिमा एवं मंदिर को रंगोली द्वारा सजाया गया। भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा यहां पर 1001 दीपक जलाकर रोशनी की गई। आतिशबाजी का खुशियां मनाई गई।

मंदिर परिसर में की गई भव्य आतिशबाजी
अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमिपूजन के उपलक्ष्य में भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा श्री कृष्ण मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई। रंगी विरंगी आतिशबाजी को लोग अपलक निहारते रहे। इसमें फुलझडिय़ां, अनार, बम, पठाखे चलाए गए।

मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमिपूजन के उपलक्ष्य में भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा श्री कृष्ण मंदिर परिसर में भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया गया। इसके बाद लोगों को प्रसाद बांटा गया। इसमें मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओंं के साथ ही आसपास मौजूद कॉलोनीवासियों को भी मिष्ठान वितरित किया गया।

आयोजन में यह मौजूद रहे
इस अवसर पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, श्री कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, वीरेंद्र कुमार तिवारी, सुनील शाह, विनय सिंह, देवेंद्र चौकसे, अखिलेश नागर, केश कुमार, सुभाष दरवाई, नीरज ठाकुर, सुभाष यादव, शैलेंद्र सिंह जाट, दीपक बैरागी, सुनील वैष्णव, चंदन वर्मा, महेंद्र नामदेव, नीलम चौकसे, मो.रेहान खान के साथ ही भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही नागरिक मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment