मध्य प्रदेश

लड़कियों ने बिना दहेज और नशे की आदत से दूर रहने वाले युवकों को किया पसंद

सर्व सेन परिणय सूत्र मध्य प्रदेश द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन वीडियो कॉन्फें्रसिंग द्वारा परिचय सम्मेलन, लड़कों ने कहा- शिक्षित तथा संस्कारी लड़कियों को जीवनसंगिनी

भोपाल. कहा जाता है जहां चाह होती है वहां राह निकली ही आती है। इस कहावत को सामाजिक संगठन और समाजजनों से चरितार्थ किया है। लॉकडाउन की बंदिशों के बीच शहर के कुछ समाजजनों ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलनों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया।

इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए डिजिटल मंच सजाया गया, जिस पर वे घर से ही परिचय देकर अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी का चयन कर सकें। साथ ही लोग अपने समाज की रीति-रिवाज़ और महापुरुषों के बारे में भी जान सकेंगे। इसकी पहल सर्व सेन परिणय सूत्र मध्य प्रदेश ने की है।

सर्व सेन परिणय सूत्र मध्य प्रदेश के आईटी प्रभारी राजेश सेन (सहायक प्राध्यापक) तथा मीडिया प्रभारी योगेश सराठे ने बताया कि कोरोना ने सभी को बदलने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में हमारा समाज भी बदलाव करने जा रहा है। हर साल आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलनों को ऑनलाइन किया जा रहा है।

संदर्भ में विवाह योग्य युवक-युवतियों का बॉयोडाटा प्रथम संस्करण में पत्रिका द्वारा ऑनलाइन विमोचन किया गया। इसी तारतम्य में 26 जुलाई को समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का नि:शुल्क ऑनलाइन वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से गूगल मीट पर परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।

डिजिटल परिचय सम्मेलन में प्रतिभागियों ने भाग लिया
सामाजिक लोगों द्वारा इसमें भरपूर सहयोग दिया गया। मीडिया प्रभारी योगेश सराठे ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से डिजिटल परिचय सम्मेलन में प्रतिभागियों ने भाग लिया। एक ओर जहां लड़कियों ने बिना दहेज तथा नशे की आदत से दूर रहने वाले युवकों को पसंद किया, तो वहीं दूसरी ओर लड़कों ने शिक्षित तथा संस्कारी लड़कियों को जीवनसंगिनी के रूप में प्राप्त करना पसंद किया।

इस अवसर पर सभी जिलों के प्रतिनिधियों और समाज बंधुओं का सहयोग मिला। राजेश सेन ने बताया कि यह प्रोग्राम और आने वाली सभी गतिविधियां नि:शुल्क की जाएंगी और सेन समाज के तमाम संगठनों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। आभार व्यक्त ए. श्रीवास द्वारा किया गया।

 

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment