उद्भव शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्था ने किया वेबिनार का आयोजन, बताए वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के उपाए, शाकाहार, व्यायाम, नियमित दिनचर्या को अपना कर वायरस को हराया जा सकता है
भोपाल. उद्भव शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्था द्वारा रविवार को कोरोना महामारी ‘भ्रम व वास्तविकताÓ पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें कई लोगों ने अलग-अलग स्थानों से अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के डॉक्टर्स द्वारा बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं। इससे लोगों में व्याप्त भय को कम करने के साथ ही किन-किन सावधानियों को ध्यान रखना है, इस पर प्रकाश डाला गया। डॉक्टर शौकत अली (डायरेक्टर आरडीएस कॉलेज) ने कोरोना वायरस का इतिहास बताते हुए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही मौजूदा समय में प्रदेश में मरीजों की वास्तविक स्थिति पर प्रकाश डाला।
डॉ. अजय परिहार ने बताया वायरस से बचाव के उपाय
डॉ. अजय परिहार (विभाग अध्यक्ष बाल चिकित्सा शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज व हॉस्पिटल) ने वायरस से बचाव व औषधियों की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई। चिकित्सालय द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए उपलब्ध दवाई आर्सेनिक एल्बम सहित कई औषधियों के बारे में जानकारी दी। कोरोना से बचाव के लिए उपलब्ध दवाई के नि:शुल्क वितरण करवाए जाने की भी जानकारी दी, जिसका लाभ सभी ले सकते हैं।
डॉ. जूही गुप्ता ने दूर की भ्रांतियां
डॉक्टर जूही गुप्ता (एमडी होम्योपैथ) ने महामारी से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर किया, जैसे कि यह वायरस एक साथ कई लोगों को संक्रमित तो करता है, किंतु बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले और सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति पर इसका भयावह असर नहीं होता। उन्होंने बताया कि शाकाहार, व्यायाम, नियमित दिनचर्या को अपना कर वायरस को पूरी तरीके से हराया जा सकता है।
कोलार थाना प्रभारी ने जनहित कार्यों पर डाला प्रकाश
कोलार थाना प्रभारी सुधीर ने प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे जनता के हित में कार्यों पर प्रकाश डाला। लॉकडाउन व कफ्र्यू के अंतर को व नियमों के उल्लंघन पर सजा व आर्थिक दंडात्मक सज़ा की जानकारी देने के साथ ही जनता को घरों में ही रहकर स्वयं व परिवार समाज, देश को सुरक्षित रखने की अपील की।
आगे भी आयोजित होंगे इस तरह के वेबिनार
संस्था अध्यक्ष ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के साथ ही आगे भी इसी प्रकार की जागरुकता आधारित वेबिनार-2 के आयोजन होते रहने की जानकारी दी। अगला वेबिनार एलोपैथिक चिकित्सा पर आधारित होगा। घर पर ही रह कर सुरक्षित रहें, व्यायाम करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें के स्लोगन के साथ व दिवंगत हुए लोगों व वर्तमान में बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए शांति व मंगल कामना पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमिता पार्थो दास व भारतीय खरे द्वारा किया गया। प्रश्नकाल में उपस्थित विद्वानों से दर्शकों द्वारा कई प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर विद्वानों द्वारा बेहद सहज व सरल तरीके से दिए गए।