पारिवारिक जीवन में स्वार्थ अभिशाप है और प्रेम आशीर्वाद, प्रेम कम होता है, तभी परिवार टूटता है
सुबह सूर्योदय हुआ ही था कि एक वयोवृद्ध डॉक्टर के दरवाजे पर आकर घंटी बजाने लगा। सुबह-सुबह कौन आ गया, कहते हुए डॉक्टर की पत्नी ने दरवाजा खोला। वृद्ध को देखते ही डॉक्टर की पत्नी ने कहा, दादा आज इतनी सुबह, क्या परेशानी हो गयी आपको, वयोवृद्ध ने कहा मेरे अंगूठे के टांके कटवाने आया हूं, डॉक्टर साहब के पास। मुझे 8.30 बजे दूसरी जगह पहुंचना होता है, इसलिए जल्दी आया। सॉरी डॉक्टर।
डॉक्टर के पड़ोस वाले मोहल्ले में ही वयोवृद्ध का निवास था, जब भी जरूरत पड़ती वह डॉक्टर के पास आते थे, इसलिए डॉक्टर उनसे परिचित था। उसने कमरे से बाहर आकर कहा, कोई बात नहीं दादा बैठो, बताओ आप का अंगूठा। डॉक्टर ने पूरे ध्यान से अंगूठे के टांके खोले और कहा कि दादा बहुत बढिय़ा है। आपका घाव भर गया है फिर भी मैं पट्टी लगा देता हूं कि कहीं पर चोंट न पहुंचे।
डॉक्टर तो बहुत होते हैं, परंतु हमदर्दी रखने वाले बहुत कम
डॉक्टर तो बहुत होते हैं, परंतु यह डॉक्टर बहुत हमदर्दी रखने वाले और दयालु थे। डॉक्टर ने पट्टी लगाकर पूछा दादा आपको कहां पहुंचना पड़ता है 8.30 बजे। आपको देर हो गई हो तो मैं चलकर आपको छोड़ आता हूं। वृद्ध ने कहा नहीं डॉक्टर साहब, अभी तो मैं घर जाऊंगा, नाश्ता तैयार करूंगा फिर निकलूंगा और बराबर 9 बजे पहुंच जाऊंगा। उन्होंने डॉक्टर का आभार माना और जाने के लिए खड़े हुए।
दिल से उपचार करने वाले डॉक्टर कम ही होते हैं
बिल लेकर के उपचार करने वाले तो बहुत डॉक्टर होते हैं, परंतु दिल से उपचार करने वाले कम होते हैं। दादा खड़े हुए तभी डॉक्टर की पत्नी ने आकर कहा कि दादा नाश्ता यहीं कर लो। वृद्ध ने कहा कि ना बेन, मैं तो यहां नाश्ता कर लेता पर उसको नाश्ता कौन कराएगा, डॉक्टर ने पूछा किस को नाश्ता कराना है, तब वृद्ध ने कहा कि मेरी पत्नी को।
डॉक्टर ने कहा तो वह कहां रहती है और 9 बजे आपको उसके यहां कहां पहुंचना है। वृद्ध ने कहा-डॉक्टर साहब वह तो मेरे बिना रहती ही नहीं थी, परंतु अब वह अस्वस्थ है, तो नर्सिंग होम में है। डॉक्टर ने पूछा-क्यों उनको क्या तकलीफ है। इस पर वृद्ध ने कहा, मेरी पत्नी को अल्जाइमर हो गया है, उसकी याददाश्त चली गई है। पिछले 5 साल से वह मेरे को पहचानती नहीं है।
मैं उसके लिए अनजाना हो गया हूं
मैं नर्सिंग होम में जाता हूं, उसको नाश्ता खिलाता हूं, तो वह फटी आंख से शून्य नेत्रों से मुझे देखती है। मैं उसके लिए अनजाना हो गया हूं। ऐसा कहते-कहते वृद्ध की आंखों में आंसू आ गए। डॉक्टर और उसकी पत्नी की आंखें भी गीली हो गई। याद रखें प्रेम नि:स्वार्थ होता है। प्रेम सब के पास होता है, परंतु एक पक्षिय प्रेम, यह दुर्लभ है पर होता है जरूर। कबीर ने लिखा है, प्रेम ना बाड़ी उपजे, प्रेम न हाट बिकाय।
उसके पास बैठता हूं, तो मुझमें शक्ति आ जाती है
डॉक्टर और उसकी पत्नी ने कहा दादा 5 साल से आप रोज नर्सिंग होम में उनको नाश्ता करने जाते हो। आप इतने वृद्ध हो, आप थकते नहीं हो, ऊबते नहीं हो। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तीन बार जाता हूं डॉक्टर साहब। उसने जिंदगी में मेरी बहुत सेवा की और आज मैं उसके सहारे जिंदगी जी रहा हूं। उसको देखता हूं तो मेरा मन भर आता है। मैं उसके पास बैठता हूं, तो मुझमें शक्ति आ जाती है।
वह न होती तो अभी तक शायद मैं भी न होता
अगर वह न होती तो अभी तक मैं भी बिस्तर पकड़ लेता, लेकिन उसको ठीक करना है, उसकी देखभाल करना है, इसलिए मुझमें रोज ताकत आ जाती है। उसके कारण ही मुझ में इतनी फुर्ती है। सुबह उठता हूं और तैयार होकर काम में लग जाता हूं। यह भाव रहता है कि उसको मिलने जाना है, उसके साथ नाश्ता करना है, उसको नाश्ता कराना है।
पारिवारिक जीवन में स्वार्थ अभिशाप है
उसके साथ नाश्ता करने का आनंद ही अलग है। मैं अपने हाथ से उसको नाश्ता खिलाता हूं। डॉक्टर ने कहा दादा एक बात पूछूं, पूछो ना डॉक्टर साहब। डॉक्टर ने कहां दादा, वह तो आपको पहचानती नहीं, न तो आपके सामने बोलती है, न हंसती है, तो भी तुम मिलने जाते हो। तब उस समय वृद्ध ने जो शब्द कहे, वह शब्द दुनिया में सबसे अधिक हृदयस्पर्शी और मार्मिक हैं।
वृद्ध बोले, डॉक्टर साहब-वह नहीं जानती कि मैं कौन हूं, पर मैं तो जानता हूं ना कि वह कौन है। इतना कहते-कहते वृद्ध की आंखों से पानी की धारा बहने लगी। डॉक्टर और उनकी पत्नी की आंखें भी भर आई। कहानी तो पूरी होगी, परंतु पारिवारिक जीवन में स्वार्थ अभिशाप है और प्रेम आशीर्वाद है। प्रेम कम होता है तभी परिवार टूटता है।
अपने वो नहीं, जो तस्वीर में साथ दिखे,
अपने तो वो हैं, जो तकलीफ में साथ दिखें