देश मध्य प्रदेश

यूआईडीएआई ने शुरू की सर्विस, बिना कागजात के बनवा सकेंगे आधार कार्ड

आधार कार्ड बनवाने में होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे लोग, यूआईडीएआई ने दी बड़ी राहत
भोपाल. मौजूदा समय में आधार कार्ड सभी के लिए अहम है। इसके बिन आपका कोई भी कागजी काम पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में इसे बनवाना और इसका नम्बर अपडेट रखना बेहद जरूरी हो गया है। आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर अपनी पहचान बताना हो, आधार कार्ड सबसे भरोसेमंद और अहम दस्तावेज बन गया है।

अब तक आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को कई तरह के कागजातों की जरूरत होती थी, जिनमें अपके घर के पते का पू्रफ, पहचान पत्र आदि की जरूरत होती थी। लेकिन अब यूआईडीएआई ने लोगों को सुविधा देने के लिए ऐसी सर्विस शुरू की है, जिसमें आप बिना किसी कागजात के अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप बिना कागजातों के अपना आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।

इस तरह बनेगा बिना डॉक्यूमेंट के आपका आधार कार्ड
आधार कार्ड बनवाने के लिए अगर आपके पास कोई कागजात नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप एक पहचान के व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। यह वह पहचान का व्यक्ति होता है, जो रजिस्ट्रार द्वारा उस स्थान के ऐसे निवासियों की पहचान और सत्यापित करने के लिए अधिकृत किया जाता है। इसमें शर्त यह है कि पहचान के व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन सेंटर पर उसका आवेदक के साथ होना जरूरी है।

इतने दिन की होती है वैधता
आवेदक के साथ रजिस्ट्रेशन सेंटर पर आए पहचान के व्यक्ति के लिए जरूरी होता है कि वो आवेदक की पहचान और पता कन्फर्म करे। इसके लिए उसे आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करना जरूरी होता है। यूआईडीएआई के सर्कुलर के अनुसार, पहचान के व्यक्ति के लिए आवेदन करने वाले के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है, जो तीन महीने तक वैध होता है।

ऐसे भी बन सकता है आपका आधार
अगर आप पहचान के व्यक्ति की मदद नहीं ले पा रहे हैं, तो बिना कागजात के आधार कार्ड बनवाने का एक और तरीका है, परिवार के राशन कार्ड में आपका नाम होना। इसके लिए राशन कार्ड में दर्ज मुखिया के नाम पर आधार कार्ड होना जरूरी है।

भोपाल जिले में 120 से अधिक हैं आधार केंद्र
जिले में ई-गर्वनेंस की मॉनीटरिंग में 30 आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहां हर रोज औसत साढ़े 3 हजार अपडेशन होते हैं। इनके अलावा 90 से अधिक बैंक शाखा, डाकघर, अस्पताल में अपडेशन कार्य होता है। इसके साथ नए कार्ड भी बनाए जाते हैं। दो मॉल में भी आधार सेवा केंद्र हैं। ये केंद्र संचालित करने वाली कंपनियां यूआईडीएआई से सीधे ऑपरेट करती है। बैंक, डाकघर या अन्य जगह भी हजारों अपडेशन रोज किए जाते हैं।

राजधानी भोपाल में आप यहां बनवा सकते हैं आधार कार्ड

भारतीय डाक सीटीटी नगर भोपाल, भोपाल, हुजूर, मध्य प्रदेश
भारतीय डाक सतपुड़ा एसओ, सतपुड़ा भवन पोस्ट ऑफिस, भोपाल
भारतीय डाक जहांगीराबाद, भोपाल,
भारतीय डाक 3 एमे सेंटर भोपाल, भोपाल
भारतीय डाक त्रिलंगा एसओ, त्रिलंगा भोपाल
भारतीय डाक विद्या विहार, भोपाल
भारतीय डाक गोविंदपुरा सो, भोपाल
भारतीय डाक शिक्षा मंडल एसओ, माध्यमिक शिक्षा मंडल कैंपस भोपाल
भारतीय डाक शिवाजी नगर, भोपाल
बंधन बैंक लिमिटेड ष्ट-9 , पदमनाभ नगर, अशोका गार्डन रोड, रॉयल एनफील्ड शोरूम के सामने, भोपाल
इंडसइंड बैंक इंडसइंड बैंक, अरेरा कॉलोनी, भोपाल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा, अरेरा हिल्स भोपाल
भारतीय डाक सतपुड़ा एसओ, सतपुड़ा भवन सतपुडा कार्यालय, भोपाल
भारतीय डाक अरेरा हिल्स, भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक नीलबड़, भोपाल
भारतीय डाक आर. एस नगर, बिट्टन मार्केट, भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई नबीबाग सीआईएइ नबीबाग शाखा भोपाल
भारतीय डाक कमला नगर भोपाल
भारतीय डाक तुलसी नगर, एफ -88 /09 तुलसी नगर भोपाल
भारतीय डाक, कोलार रोड, डीके 1/20 डेनिश कुंज कोलार रोड भोपाल
देना बैंक 12 नं. बस स्टॉप देना बैंक अरेरा कॉलोनी भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक धामर्रा, भोपाल, बेरसिया,धामरा
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया एयरपोर्ट रोड ब्रांच नीयर हाइवे, भोपाल
यस बैंक लिमिटेड श्व 5/6 अरेरा कॉलोनी बिट्टन मार्केट, भोपाल
पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक मारवाड़ी रोड भोपाल
इंडियन ओवरसीज बैंक 5,6,7 गोल्फ लिंक फेज सेकंड, गुफ़ा मंदिर रोड, भोपाल
पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी बैंक, कोलार रोड भोपाल
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक, नारायणी कॉम्प्लेक्स एमपी नागर जोन 2 भोपाल
भारतीय डाक कोलार रोड सो , डीके -1/20 , डानिश कुंज कोलार रोड भोपाल
आईडीबीआई बैंक लिमि. आईडीबीआई बैंक अरेरा कॉलोनी, भोपाल
भारतीय डाक भेल, भोपाल, हुजूर, अमझरा
कर्नाटक बैंक रोहित नगर फेज- एक भोपाल
भारतीय डाक भोपाल जीपीओ, रॉयल मार्केट, भोपाल
बैंक ऑफ बड़ौदा बार्बकोहफी, ए 8 मेन रोड कोहेफिज़ा, भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक बैरसिया, लालारिया, भोपाल
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा कोहेफिजा, ए 8 मेन रोड कोहेफिजा भोपाल
भारतीय डाक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एसओ, भोपाल
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा,वाणिज्यिक परिसर अवधपुरी भोपाल
आईसीआईसीआई बैंक अलंकार पैलेस, एमपी नगर क्षेत्र 2, भोपाल
इंडियन बैंक इंडियन बैंक, गुलमोहर, भोपाल
भारतीय डाक सिक सराय, सिक सराय भोपाल
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल बैरसिया
कोटक महिंद्रा बैंक जोन -1 एम पी नगर भोपाल
डीसीबी बैंक डीसीबी बैंक लिमिटेड, प्लॉट नं 160 जोन 1 देवाशीष कॉम्प्लेक्स एमपी नगर, भोपाल
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया आनंद नगर ब्रांच नीयर वेन शॉप, भोपाल
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया अरेरा हिल्स ब्रांच कोर्ट के पास, भोपाल
भारतीय डाक वल्लभ भवन, भोपाल
भारतीय डाक एमएल नगर, एमएल नगर, भोपाल
भारतीय डाक एचइ हॉस्पिटल, भोपाल
देना बैंक एमपी नगर जोन-1 देना बैंक ज्योति शॉपिंग सेंटर भोपाल
आईडीएफसी बैंक ग्राउंड फ्लोर 6बी, गोविंद गार्डन, विद्युत नगर के सामने रायसेन रोड
भारतीय डाक वल्लभ भवन, बिल्डिंग भोपाल
भारतीय डाक बैरसिया सो, भोपाल, बेरसिया
सिंडिकेट बैंक कालाचंद मेन्सन, 102/103 बैरसिया रोड, पीबी .91, भोपाल
भारतीय डाक बीएचईएल एचओ पिपलानी भोपाल
कर्नाटक बैंक कर्नाटक बैंक, रोहित नगर भोपाल
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एमपी नगर प्लॉट नंबर 278 जोन 2, भोपाल
भारतीय डाक बरखेड़ा एचइ भोपाल

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment