भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं दोषियों को सजा दिलाने के मकसद से किए गए नवाचारों की जयपुर में आयोजित हुई पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कांफ्रेंस में सराहना की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता कैलाश मकवाणा ने कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश पुलिस के नवाचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता मकरंद देउस्कर ने भी इस बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया।
ज्ञात हो यह कॉन्फ्रेंस हर साल आयोजित होती है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस प्रमुख भाग लेते हैं । पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर इस कॉन्फ्रेंस में गहन मंथन किया जाता है। साथ ही अच्छे सुझावों पर अमल के लिए निर्णय लिये जाते हैं। इसी कड़ी में पुलिस के समक्ष बढ़ती हुई चुनौतियों के मद्देनजर बेहतर समन्वय की आवश्यकता भी महसूस की गई थी। पिछले कुछ सालों से पश्चिम क्षेत्रीय पुलिस समन्वय के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा एवं दमन और दीव के पुलिस प्रमुखों की बैठकें आयोजित हो रही हैं। बैठक में मुख्यत: सड़क सुरक्षा, महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराध, संगठित अपराध, आर्थिक अपराध, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था आदि ज्वलंत विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। अगले साल यह बैठक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में भोपाल में आयोजित होगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।