मुंबई
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प तलाशने में जुटी है। इस मुहिम में दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। फरवरी 2017 में टी20I स अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत करने वाले पंत को उनकी प्रतिभा देखकर जल्दी ही टेस्ट और वनडे टीम में भी मौका मिल गया। धोनी से उनकी तुलना पर जब पंत से सवाल किया गया तो उन्होंने यह सबसे मुश्किल चीज है। कोई भी एक ही रात में महेंद्र सिंह धोनी नहीं बन सकता।
पंत ने यह खास बातचीत हमारे सहयोगी से की। इस चर्चा में उन्होंने अपने खेल से जुड़ी हर बात पर खुलकर चर्चा की। धोनी से तुलना के सवाल पर इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने कहा, 'मैं धोनी से अपनी तुलना के बारे में नहीं सोचता। यह बहुत मुश्किल है। मैं उनसे लगातार सीख रहा हूं और धोनी की लीग में मैं एक ही रात में नहीं आ सकता।' इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैं धोनी को अपने मेटॉर मानते हैं और धोनी ने उन्हें इस खेल से जुड़ी कई बारिकियों को समझाया है।
पंत ने बताया कि वह हमेशा धोनी से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना माइंडसेट धोनी की तरह बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बैटिंग करते हुए धोनी की तरह सोचना चाहते हैं। वह दबाव में भी शांत होकर बैटिंग करने के गुण सीख रहे हैं।
इस बातचीत में पंत ने कहा कि वह धोनी से तुलना पर यह नहीं सोचते कि वह उनकी ही तरह खेल पाएं। वह अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल कर टीम को जीत दिलाने के इरादे से बैटिंग करते हैं।
इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने कहा, '21 साल की उम्र में मैं अगर यह सोचकर खेलने लगा कि मुझे धोनी की जगह लेनी है तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा। मैं बस चीजें सामान्य रखकर खेलना पसंद करता हूं।' उन्होंने कहा, 'जहां तक सीखने की बात है, तो वह सिर्फ धोनी ही नहीं टीम के दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से भी सीखते हैं।'