मध्य प्रदेश

सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर किसान युवक से पांच लाख की ठगी

भोपाल
 सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर किसान युवक से पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। वारदात को ग्वालियर और राजस्थान के दो युवकों ने भोपाल में अंजाम दिया है। जबकि फरियादी उज्जैन का निवासी है। मामले में पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

टीआई निरंजन शर्मा के अनुसार सूरज पंचोली उज्जैन का रहने वाला है और किसान है। उसे जुलाई 2019 में एक ऑनलाइन विज्ञापन दिखा जिसमें सरकारी योजना के तहत मकानों का सर्वेे करना था। विज्ञापन में दिए नंबर के आधार पर फ रियादी ने संपर्क किया तो ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश कुशवाह और राजस्थान के झालावाड़ निवासी चंदन नागर ने भोपाल के आशिमा माल में मिलने बुलाया। फ रियादी 26 जुलाई 2019 को आरोपियों से मिलने आशिमा माल पहुंचा। वहां पर आरोपियों ने बताया कि उसे मध्यप्रदेश में ऑनलाइन डिजिटल सर्वे करने का ठेका मिला ह।ै जिला स्तर पर पेटी कांट्रेक्टर नियुक्त करना है। जो मकानों का सर्वे करेंगे फ रियादी को उज्जैन जिले का ठेका पांच लाख रूपए में देने का सौदा हुआ। फ रियादी ने डेढ़ लाख रुपए नगद और साढ़े तीन लाख रूपए का चेक दे दिया। बाद में आरोपी कुछ दिनों में वर्क आर्डर देने का झांसा देकर भाग गए। फ रियादी के द्वारा दिए गए चेक को भी जालसाजों ने केश करा लिया था। हालांकि दो माह मिल जाने के बाद भी जब ठेका नहीं मिला तो फरियादी ने प्ररकण दर्ज करा दिया। पड़ताल में पता लगा की जिस ठेका का आरोपियों ने झांसा दिया था वह योजना फिलहाल शुरू ही नहीं हुई है। जिसके बाद में फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों जालसाज 12 वीं फे ल बताए जा रहे हैं। इसी प्रकार लोगों को ठगने का काम करते हैं। ओमप्रकाश खुदको एमपीईबी का ठेकेदार बता रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment