अब तक कई कलाकार जा चुके हैं अपने गांव, टीवी ऐक्टर शार्दुल कुणाल पंडित डिप्रेशन, काम की कमी और आर्थिक तंगी के कारण मुंबई छोड़कर अपने घर इंदौर लौट गए, तो करण खंडेलवाल ने भी पकड़ी केरल की राह
मुंबई. फिल्म और टेलीविजन उद्योग, ग्लैमर, चमक-दमक और चकाचौंध से भरी एक सपनों की दुनियां है, जहां हर हिंदुस्तानी अपने सपने को आकार देता है। फिल्मों व टीवी में दिखाए जाने वाले हीरोज लोगों के लिए वास्तविक दुनिया के हीरोज से बहुत बड़े होते हैं। लोग उनके बोलचाल की, फैशन की, रहन-सहन की, हर चीज की नकल करना चाहते हैं।
अगर यह कहा जाए कि भारतीय जनमानस पर जिन चीजों का सबसे अधिक प्रभाव है, उनमें सिनेमा और टीवी भी एक है, तो अतिश्योक्ति नहीं है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि हिंदुस्तान में दो ही भगवान हैं, सिनेमा और क्रिकेट। लेकिन क्या हम इस चकाचौंध के पीछे की असलियत से वाकिफ हैं।
फिल्म और टेलीविजन उद्योग में किस दिन आप काम कर रहे हैं और किस दिन आपकी कमाई बंद हो जाएगी कोई नहीं जानता। बड़े से बड़े स्टार से लेकर स्पॉटबॉय तक सब का यही हाल है। इस फील्ड में जीने वाला हर आदमी एक अंधेरे, अनिश्चित भविष्य के साथ जीता है, भले ही वह सपने चांद तारे के देखता हो। इस समय जब कोरोना के कारण सारे देश में लॉकडाउन है, फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में काम करने वालों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। यहां काम करने वाले लोग ना तो मांग कर खा सकते हैं और ना ही किसी ऐसे वर्ग में आते हैं, जिन्हें सरकारी सहायता पहुंच रही हो।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के बाद से फिल्म और टेलीविजन उद्योग में काम करने वाले कलाकारों और उसे जुड़े लोगों की हालत खराब बनी हुई है। हाल ही में टीवी ऐक्टर शार्दुल कुणाल पंडित डिप्रेशन, काम की कमी और आर्थिक तंगी के कारण मुंबई नगरी छोड़कर वापस अपने घर इंदौर लौट गए।
तो वहीं अब एक और टीवी ऐक्टर ने ऐसा कदम उठाया है। ‘हैवान’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘सिद्धि विनायक’ जैसे टीवी शोज में नजर आए ऐक्टर करण खंडेलवाल मुंबई में काम न मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। वह भी अब मायानगरी को छोड़कर अपने घर केरल लौट गए हैं।
करण ने अपना सामान बांधा और कार से केरल जाने के लिए निकल गए। मीडिया से बातचीत में करण खंडेलवाल ने बताया कि ‘मुंबई के जिस एरिया में मैं रह रहा था वहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा बढ़ गया था, इस वजह से मैं खुद के लिए राशन-पानी के अलावा अन्य जरूरी चीजें नहीं जुटा पा रहा था। बाकी खर्चे उठाना भी मुश्किल हो रहा था।
करण ने बताया कि ‘मैं पिछले कई सालों से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन मौजूदा हालात इतने बुरे हैं कि मुझे मुंबई शहर छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ा। 1,400 किलोमीटर कार चलाकर मैं घर पहुंचा।
अपनी आर्थिक परेशानी को लेकर करण खंडेलवाल ने बताया कि उनका परिवार उनकी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरी फैमिली मेरी आर्थिक मदद कर रही है। लॉकडाउन से पहले मैंने एक वेब शो की शूटिंग की थी और उन्होंने तुरंत ही मेरे पेमेंट भी क्लियर कर दिए थे, इससे मुझे काफी मदद मिली, लेकिन अन्य कई प्रॉजेक्ट जो मैंने किए उनके पैसे अटके पड़े हैं। अगर मैं अभी कोई नया शो जॉइन भी करता हूं तो मुझे कुछ महीनों तक उसके भी पैसे नहीं मिलेंगे, तो इसलिए घर लौटना सबसे बेहतर ऑप्शन था।’
परिवार चलाना है, कोई भी रोल चलेगा
हिंदी टीवी शोज के अलावा करण खंडेलवाल ने कई मलयालम भाषा की टीवी शोज में भी काम किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कमर के निचले हिस्से में चोट लगी है, जिससे वह परेशान हैं। लॉकडाउन में शूटिंग के दौरान वह कुछ शूट कर रहे थे, तब उन्हें यह चोट लग गई। इसलिए कार चलाकर मुंबई से केरल आने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। पर घर पहुंचकर वह काफी खुश महसूस कर रहे हैं।