मध्य प्रदेश मनोरंजन

समाज को श्रेष्ठता की ओर ले जाने का प्रयास करें पत्रकार : विवेक अग्निहोत्री

विश्व संवाद केंद्र की ओर से देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन, देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार एवं सम्मान की घोषणा

भोपाल. समाज के उत्थान में पत्रकार और पत्रकारिता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। समाज में क्या श्रेष्ठ है और क्या नहीं, पत्रकारों को इस अंतर को निरंतर प्रस्तुत करते रहना चाहिए, ताकि समाज श्रेष्ठता की ओर बढ़ सके। देवर्षि नारद भारतीय पत्रकारिता के प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके जीवन से नैतिकता, सत्य निष्ठता, निष्पक्षता, लोक कल्याण में संवाद की कुशलता सीख सकते हैं।

यह विचार फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने देवर्षि नारद जयंती के प्रसंग पर आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश ने किया। कार्यक्रम का प्रसारण केंद्र के फेसबुक पेज और यूटूब चैनल पर किया गया। इस मौके पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाले देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार और सम्मान की घोषणा भी ऑनलाइन की गई।

अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में पत्रकारों को सकारात्मक समाचार भी समाज के सामने लाने चाहिए, ताकि लोगों की हिम्मत बढ़े। जब भी देश में विपदा आई है, पत्रकारिता ने सकारात्मक संवाद से लोगों की हिम्मत बढ़ाने का काम किया है। जब लोगों का हौसला मजबूत होता है तो वे बड़ी से बड़ी विपदा को भी परास्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और विनोबा भावे सहित हमारे लगभग सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने समाज जागरण के लिए पत्रकारिता को माध्यम बनाया। आज भी हमें अपने इन पुरखों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से ऐसी कोई बात समाज में नहीं जानी चाहिए, जिससे समाज का नुकसान होता हो।

षडय़ंत्र पूर्वक भारतीय प्रतीकों को विकृत किया गया
अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्मों एवं अन्य माध्यमों में नारद मुनि ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के अन्य प्रतीकों को भी विकृत रूप में प्रस्तुत करने का षडय़ंत्र वर्षों तक चला है। यह सब चाइना, कम्युनिस्ट, अर्बन-नक्सल और कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों की फंडिंग द्वारा चलता रहा है, आज भी चलता है। हमें डटकर इसका विरोध करना चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि नारद मुनि इधर की बात उधर करने वाले नहीं थे, बल्कि उनका सारा संवाद लोकहित के लिए है। वे तो समाज को जोडऩे का काम करते हैं।

पत्रकारिता प्रोडक्ट नहीं, चौथा स्तम्भ है
अग्निहोत्री ने कहा कि भारत में कुछ लोगों ने पत्रकरिता का स्वरूप बिगाड़ दिया है। उसे ग्लैमरस कर दिया है। उन लोगों ने पत्रकारिता में खबरों की जगह गॉसिप को बढ़ावा दिया है। वे समाचार पत्र को एक प्रोडक्ट मानते हैं, जबकि पत्रकारिता तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाचार पत्र को प्रोडक्ट मानने वाली सोच ने ही पत्रकारिता का सर्वाधिक नुकसान किया है।

इस वर्ष इन पत्रकारों को मिला सम्मान एवं पुरस्कार
विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश की ओर से पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ‘देवर्षि नारद पत्रकारिता सार्थक जीवन सम्मान-2020 से वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी को सम्मानित किया गया। जबकि सकारात्मक रिपोर्टिंग के लिए दिए जाने वाले ‘देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार-2020 के लिए पत्रकार अंजली राय, राहुल शर्मा और श्रीकांत त्रिपाठी के समाचारों का चयन किया गया।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment