मदर्स डे पर माताओं की पूजा-अर्चना कर किया सम्मान
मां वह होती है जो बिना स्वार्थ के अपने बच्चों को प्यार करती है। बिना किसी उम्मीद किए अपने बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है। मां के प्यार त्याग और तपस्या के बदले हम चाहे कुछ भी कर लें पर वह कम ही होगा। यही वजह है कि हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता, लेकिन इस दिन को सेलिब्रेट करके लोग अपनी मां को खास महसूस करवा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 10 मई रविवार को मनाया जाएगा।
भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन को अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को विभिन्न माध्यमों से संदेश भेजकर या उनसे मिलकर उनका सम्मान कर सकते हैं।
मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, एक मां बिना ये दुनियां अधूरी है।
भारत में है खास परंपरा
भारत में मातृ दिवस की खास परम्परा हैं। भारत में पृथ्वी को भी मां की संज्ञा दी जाती है व भारत में माता की भगवान स्वरूप में भी पूजा की जाती है इसलिए भारत में मातृ दिवस भी खास महत्व रखता है।
माताओं को सम्मान देने की गई शुरुआत
आधुनिक मातृ दिवस का अवकाश ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था। 8 मई, 1914 को राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को एक संयुक्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया, जिसे मदर्स डे के रूप में मनाया गया। यह दिवस अब दुनिया के हर कोने में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है।
विश्व भर में मनाया जाता है मातृ दिवस
एक विचार धारा की माने तो मातृ पूजा की परंपरा पुराने ग्रीस से उत्पन्न हुई है, जो स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में ही मातृ दिवस मनाया जाता है। यह त्योहार एशिया माइनर के आस-पास के साथ ही रोम में भी वसंत विषुव के आस-पास इदेस ऑफ़ मार्च (15 मार्च) से 18 मार्च तक मनाया जाता था।
यूरोप और ब्रिटेन में कई प्रचलित परम्पराएं हैं, जहां एक विशिष्ट रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता है, जिसे मदरिंग सन्डे कहा जाता था। चौथे रविवार लेंट में वर्जिन मेरी और मदर चर्च को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। परम्परानुसार इस दिन प्रतीकात्मक उपहार देने तथा कुछ परम्परागत महिला कार्य जैसे अन्य सदस्यों के लिए खाना बनाने और सफाई करने को प्रशंसा के संकेत के रूप में चिह्नित किया गया था। मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कई देशों में 8 मार्च को मनाया जाता हैं।
सम्मान दिवस मनाने के अलग-अलग हैं तरीके
कुछ देशों में पहले से ही मातृत्व का सम्मान करने के लिए समारोह था और उन्होंने समारोह का पालन करने के लिए अपनी स्वयं की मां को गुलनार फूल और अन्य उपहार देने जैसी कई बाहरी विशेषताएं अमेरिकन छुट्टियों से ली गयीं।
विभिन्न देशों में इस समारोह को मनाने का अपना-अपना तौर-तरीका हैं। कुछ देशों में अगर मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी मां को सम्मानित नहीं किया गया तो यह अपराध माना जाता हैं। कुछ देशों में, यह एक छोटे से प्रसिद्ध त्योहार के रूप में मनाया जाता हैं।