दिव्यांगता के बावजूद ड्यूटी पर डटी हैं शुजालपुर में एएनएम शमा परवीन
भोपाल. देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने शासन प्रशासन से लेकर डॉक्टर, चिकित्सा स्टाफ, पुलिस प्रशासन, सफाईकर्मी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के साथ आमजन जुटे हुए हैं। इन कोरोना कर्मवीरों में कोई भोजन, कोई सुरक्षा, कोई दवा तो कोई मास्क और सैनिटाइज उपलब्ध करा रहे हैं। देश में आई इस संकट की घड़ी और विपरीत परिस्थितियों में ऐसी ही एक कर्मवीर शुजालपुर की एएनएम शमा परवीन अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात लोगों की सेवा में लगी हैं। दिव्यांग होने के बावजूद भी शमा कोरोना के विरुद्ध युद्ध में मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटी हैं।
आमजन की सेवा ही इनका लक्ष्य
बता दें कि समा परवीन पांच साल की उम्र से ही पोलियो से ग्रस्त हैं। समा ने आमजन की सेवा को लक्ष्य बनाकर स्वास्थ्य विभाग में एएनएम का पद स्वीकार किया है। वर्तमान में शुजालपुर सिटी हॉस्पिटल क्षेत्र में पदस्थ हैं। उनके कार्य क्षेत्र में एक से 6 तक वार्ड आते हैं। हाल ही में शुजालपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उनकी ड्यूटी कन्टेन्मेंट क्षेत्र में सभी परिवारों की जांच करने में लगायी गयी है। इस कार्य को परवीन शमा सेवा का अवसर मानते हुए पूरे मनोयोग कर रही हैं। शमा परवीन को चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है, इसके बावजूद वे इसे नकारते हुए समर्पण भाव से सेवा कार्य में जुटी हंै।