देश

108 पहुंची भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र और तेलंगाना में आए नए केस

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 108 पहुंच चुका है. देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32  कन्फर्म मामले हैं. वहीं एहतियातन  21 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सतर्क हैं. कई जगहों पर कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.
इटली से पहुंचे 218 लोगों के ITBP के क्वारंटाइन केंद्र में नमूने इकट्ठा
कोरोना वायरस से प्रभावित इटली के मिलान से रविवार सुबह भारत लाए गए 218 लोगों का आईटीबीपी के छावला क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना वायरस परीक्षण के लिए नमूनों को इकट्ठा करके जांच के लिए भेजा जा रहा है. सोमवार देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है. बता दें कि इटली से लाए गए इस दल में 154 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें ज्यादातर छात्र हैं, जो इटली में पढ़ाई कर रहे हैं.
बांग्लादेश की पीएम ने नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए पीएम मोदी का तारीफ की. उन्होंने कहा कि वुहान से हमारे 23 छात्रों को निकालने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment