खेल

2 दिन पहले सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने की सगाई, शेयर की रोमांटिक PIC

 नई दिल्ली 
रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के 28 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रविवार (15 मार्च) को अपनी सगाई का ऐलान किया। उनादकट ने अपनी मंगेतर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर एक प्यारे से मैसेज के साथ शेयर कर इस खुशखबरी अपने फैन्स को सुनाई।  सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टीम को 2 दिन पहले यानी 13 मार्च को रणजी ट्रॉफी दिलाई है। सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने के बाद उनादकट ने फैन्स को एक और खुशी दे दी है।

टीम के मुख्य तेज गेंदबाज उनादकट ने इस में 67 विकेट हासिल किए, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी गेंदबाजी से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
जयदेव उनादकट की सगाई में चेतेश्वर पुजारा भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए। पुजारा ने सगाई की अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है। 

 
बता दें कि उनादकट की शानदार गेंदबाजी की विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनादकट को टीम इंडिया में शामिल करने का वक्त आ गया है। 

इससे पहले उनादकट ने सौराष्ट्र को पहली ट्रॉफी दिलाने के बाद कहा था, ''मेरे अंदर अब भी वापसी की वही भूख है। यह बेताबी अब और ज्यादा बढ़ गई है और यह मुझे पूरे सत्र में प्रोत्साहित करती रही। ईमानदारी से कहूं तो सत्र में शानदार खेलने के लिये शारीरिक रूप से काफी चुनौतियां रहीं। लगभग प्रत्येक मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर इतने लंबे स्पैल फेंकना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।''

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर कमेंट्री से हटे, धोनी की CSK ने किया जबरदस्त ट्रोल
उन्होंने कहा, ''मैं इस दौर को आगे जारी रखना चाहता हूं। मैं यहीं इसे खत्म नहीं करना चाहता। हां, हमने ट्रॉफी जीत ली और मैं इस समय दुनिया का सबसे खुश कप्तान हूं।'' बता दें कि उनादकट ने 2018 में भारत के लिए खेला था जो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह 2010 में एकमात्र टेस्ट में खेले थे और 2013 में उन्होंने अपना अंतिम और कुल सातवां वनडे खेला था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment