बेमौसम बारिश के बाद एक्शन में सरकार, नुकसान का जायजा लेने खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री

पटना
बेमौसम बारिश (Heavy Rainfall) ने बिहार के कई जिलों के किसानों की कमर तोड़ दी है. पिछले चौबीस घंटे में हुई बारिश ने कई जिलों की फ़सल को व्‍यापक नुकसान पहुंचाया है. किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कृषि विभाग एक्शन में आ गया है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ख़ुद खेतों में जाकर किसानों से बात कर फ़सल नुकसान का जायज़ा ले रहे हैं. कृषि मंत्री किसानों को आश्वस्त भी कर रहे हैं कि सरकार उनको हुए नुकसान की भरपाई करने पर विचार कर रही है.

दरअसल, बिहार में इस वक़्त खेतों में रबी फ़सल जैसे गेहूँ, तेलहन, दलहन और प्याज़ जैसे फ़सल लगे हुए हैं, लेकिन चैत महीने में हुई बारिश ने फ़सल को भारी नुकसान पहुंचाया है. पटना ज़िला के किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी फ़सल को बेचकर बेटी की शादी करनी थी, लेकिन फ़सल बर्बाद होने से अब बेटी की शादी के लिए क़र्ज लेने की नौबत आ गई है.

प्रदेश में कुछ दिन पहले भी बारिश हुई थी, जिससे फ़सल को काफ़ी नुकसान हुआ था. उस वक़्त सरकार ने नुकसान का आकलन करते हुए किसानों को मुआवज़ा भी दिया. लेकिन, इस बार हुई बारिश ने किसानों को बुरी तरह से तोड़ दिया है. इस बार 13 मार्च से 14 मार्च के बीच 15.6 मिली लीटर बारिश हुई, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 0.2 मिलीलीटर होनी चाहिए थी. असमय इतनी ज़्यादा बारिश ने किसानों को झटका दे दिया है.

चुनावी साल होने के कारण सरकार पूरी तरह से हरकत में है. मंत्री प्रेम कुमार ने सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्यवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि अपने-अपने इलाक़े में फ़सल नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे. बहरहाल, सरकार किसानों को लेकर अलर्ट है और हर संभव मदद का भरोसा भी दे रही है, लेकिन पर्यावरण असंतुलन की वजह से मौसम की बेरुख़ी ने किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment