भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी,प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसीराम सिलावट और इमरती देवी के इस्तीफे स्वीकार किए गए है। इन सदस्यों के इस्तीफे 10 मार्च से दिए जाने की सूचना मिली थी। तभी से इस्तीफा मंजूर होगा। इन सभी सदस्यों को राज्यपाल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर चुके है। स्पीकर ने कहा इस संबंध में मीडिया में दिए गए समाचार से प्रश्न चिन्ह उपस्थित हो रहा था। इस प्रकार इन विधायकों का आचरण आश्चर्यजनक प्रतीत हो रहा था। ये विधानसभा के सदस्य रहने के योग्य नहीं रह गए थे। इसलिए विधनसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 276 के तहत इन सभी के 10 मार्च को दिए गए त्यागपत्र स्वीकार कर लिए गए है। वहीं जो सात विधायक शनिवार नहीं पहुंचे और जिन नौ विधायकों को कल का समय दिया है उन्हें उनका पक्ष रखने का कल तक मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज मुझे मिले हैं उनमें दो-तीन विधायकों के कुछ इश्यू हैं, सोच रहा हूं उन्हें रखूं या निकालूं।