इंटरनेट पर प्यार के इन सवालों को खोज रहे लोग

आज की तारीख में भला इंटरनेट पर क्या नहीं तलाशा जाता। चाहे बात ब्यूटी बढ़ाने की हो, बच्चे पालने की टिप्स की या फिर बॉडी बनाने की, हर चीज के लिए लोग नेट का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में भला प्यार का टॉपिक कैसे अनछुआ रह सकता है। इस फीलिंग से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिन्हें लोग जमकर नेट पर सर्च कर रहे हैं और उसके जवाब तलाशते हुए अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाने में लगे हैं।

ब्रेकअप के तरीके
प्यार की बात और ब्रेकअप पर सवाल! यही सच्चाई है। गूगल पर लोगों ने जमकर इस सवाल को खोजा है, जो दिखाता है कि रिलेशनशिप में हैपी दिखने वाले कपल भी कुछ खास हैपी नहीं हैं।

क्या मुझे प्यार हो गया है?
कोई रिश्ता तोड़ने की सोच रहा है तो कोई यह तलाशने में लगा है कि कहीं उसे प्यार तो नहीं हो गया है। इसके लिए वह प्यार के लक्षण तक खोज रहा है जो यह साबित कर दें कि उसे जो फीलिंग्स महसूस हो रही हैं वे दिखाती हैं कि उसे लव हो गया है।

किस कैसे करें?
जी… इसके टिप्स भी लोग इंटरनेट पर तलाश रहे हैं। कोई सिर्फ इस सवाल से तो कोई बकायदा किस के टाइप भी सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं किस टाइप को सर्च कर उसे करने का मेथड भी जमकर सर्च किया जा रहा है।

क्या वो मुझे लाइक करता है
कई बार व्यक्ति आपको स्पेशल फील करवाता है, इससे आपको भी बहुत अच्छा लगता है। लेकिन क्या यह सिर्फ दोस्ती है या वह आपको पसंद करने लगा है? इस तरह के सवाल भी काफी सर्च किए जाते हैं। खासतौर से लड़कियों के जरिए ऐसे सवाल ज्यादा मात्रा में तलाशे गए हैं।

पुरुषों को क्या चाहिए
यह जगजाहिर है कि पुरुष अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करने से हिचकिचाते हैं, ऐसे में लड़कियां अगर इस सवाल को इंटरनेट पर तलाश रही हैं तो यह शायद उनका कसूर भी नहीं है।

डेट कैसे करें
डेटिंग पर कैसे जाएं, कैसे उसे परफेक्ट बनाएं आदि जैसे सवाल भी लोग जमकर सर्च करते हैं। इन सवालों से वह अपने रिश्ते की शुरुआत को यादगार बनाते हुए उसे राइट ट्रैक पर रखने की कोशिश करते हैं।

रिप्लाई कब करना चाहिए
आपका किसी में इंट्रेस्ट है और वह शख्स आपको मेसेज करे तो उसका रिप्लाई कब देना चाहिए ताकि उसे यह न लगे कि आप कितने उत्सुक हैं उससे बात करने को लेकर। इस बारे में भी लोग इंटरनेट पर ही जानकारी ले लेना चाहते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment