Vivo जल्द लाने जा रही अपना V19 स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपना V19 स्मार्टफोन लाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीचर इमेज पोस्ट किया है। इससे पता चलता है कि फोन में ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल लेंस वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। फोन के फ्रंट कैमरे में पहले से बेहतर लो-लाइट शॉट का फीचर भी दिया होगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने इंडोनेशिया में पहले ही वीवो V19 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इंडोनेशिया में यह फोन सिंगल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। आपको बता दें कि वीवो अपने फ्रंट कैमरे पर काफी फोकस करती है। इससे पहले हमने वीवो V17 प्रो में ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखा था, जो इस तकनीक वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था।

 

ऐसा होगा Vivo V19 का रियर कैमरा
रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी होंगे। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

वीवो वी19 स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित FuntouchOS 10 पर काम करेगा। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 350 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) हो सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment