भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोरोना नहीं डरोना वाइरस से ग्रसित है कांग्रेसी। इसलिए विधानसभा सत्र की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री इस्तीफा दे चुके है तो कैबिनेट बैठक कैसे हो रही है। सिंधिया के काफिले पर हमले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सत्ता बुद्धिबल से चलती है ना कि बाहुबल से। कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मारपीट की वह निंदनीय है। कांग्रेस बाहुबल दिखाने की कोशिश कर रही थी, जिसका परिणाम यह मारपीट है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि मंत्री मंडल के सदस्यों ने मंत्रीमंडल पुनर्गठन को लेकर इस्तीफे की पेशकश मुख्यमंत्री के समक्ष की थी।