मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा भाजपा द्वारा की जा रही विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अभी राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रदेश में भाजपा द्वारा की जा रही विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर 3 पेज का पत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं 10 साल मुख्यमंत्री रहूंगा। भाजपा षड्यंत्र कर रही है तो उसे करने दो। मैंने आज राज्यपाल से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी है। साथ ही यह बताया कि हमारे 22 विधायकों को कैद किया गया है उनसे मीडिया सहित अन्य किसी लोगों का संपर्क नहीं हो पा रहा, यह पूरा षड्यंत्र भाजपा का है मैं पूरी हिम्मत और जोश से इस सरकार को बचा लूंगा। कमलनाथ ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। साथ ही राज्यपाल से मांग की है वे गृह मंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में कथित तौर पर बंधक विधायकों को मुक्त कराने के लिए कहें। पहले विधायकों को कैद करें फिर फ्लोर टेस्ट की मांग करें यह पूरी तरह से गलत है। फ्लोर टेस्ट तभी संभव है जब विधायक स्वतंत्र हों और उन्हें मीडिया के सामने लाया जाए। करोना वायरस राजनीति में भी पहुंच चुका है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सीएम नाथ ने कहा कि वे बीजेपी में क्यों गए ये भविष्य बताएगा, मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना है।
शिवकुमार के साथ कर्नाटक पुलिस कमिश्नर से मिले मंत्री पटवारी
बेंगलुरु के जिस रिसॉर्ट के बाहर गुरुवार दोपहर मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह के साथ एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ उसके बाद भी वे अभी वहां डटे हुए हैं। इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।  मंत्री जीतू पटवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के साथ कर्नाटक के पुलिसकमिश्नर से मुलाकात की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment