छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस पर CM भूपेश ने ली आपात बैठक, स्कूल-काॅलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश

रायपुर
कोरोना के बढ़ते असर से छत्तीसगढ़ सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. दिल्ली दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई. सीएम हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना से निपटने की तमाम तैयारियों की ना केवल समीक्षा की गई, बल्कि एहतियात बरतने के जरूरी उपायों पर भी विस्तार से रायशुमारी की गई.

बैठक खत्म होने के बाद अधिकारियों ने लल्लूराम डाट काम से हुई बातचीत में कहा कि केंद्र ने हाल ही में कोरोना को लेकर सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की थी. इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही राज्य काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यक्रम जिसमें भीड़ अधिक जुटती है, इसका आयोजन फिलहाल टाला जाए.

स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

बैठक में मिले सुझावों के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूल-कालेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने के भी निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में जारी परीक्षाएँ जारी रहेगी. लेकिन अन्य सभी तरह के कार्य बंद रहेंगे.

बैठक में मौजूदा हालात की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि राज्य में कोरोना प्रभावित एक भी संदिग्ध नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच भय और दहशत की स्थिति ना बने, इस बात का भी ख्याल रखा जाए. साथ ही जरूरी तमाम एहतियात बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए.

इधर स्वास्थ्य मंत्री बोले- मुझे बैठक की सूचना नहीं

सीएम हाउस में हुई इस बैठक से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की दूरी सवालों में रही? लल्लूराम डाट काम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बैठक की सूचना नहीं थी. उन्होंने ऐसी किसी भी बैठक से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि सीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर ही उनका बंगला है, उन्हें सूचना दी जाती, तो वह इस बैठक में जरूर शामिल होते. टी एस सिंहदेव ने कहा कि जो लोग इस बैठक में थे, वह बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर राज्य का स्वास्थ्य महकमा नजर बनाए हुए हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मंत्रालय में तमाम आला अधिकारियों की बैठक लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरते जाने की नसीहत दी थी.

बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव विधि एन के चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, स्वास्थ्य विभाग के संचालक नीरज बंसोड़ सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment