मध्य प्रदेश

CM कमलनाथ आज राज्यपाल से मिलेंगे, सिंधिया राज्यसभा के लिए भरेंगे पर्चा

भोपाल
 मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक गहमा-गहमी और उठापटक के बीच राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल लौट आए हैं. शुक्रवार को सीएम कमलनाथ उनसे मिल रहे हैं. इस मुलाकात में प्रदेश के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. उधर, बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया  अभी भोपाल में हैं. वह शुक्रवार को विधानसभा जाकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के लौटते ही गहमा-गहमी और बढ़ गई है. सीएम कमलनाथ शुक्रवार को उनसे मुलाकात करने जा रहे हैं. दोनों के बीच सुबह 11 बजे राजभवन में मुलाकात का समय तय है. मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच सीएम कमलनाथ की राज्यपाल से मुलाकात काफी अहम होगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने और उनके समर्थक मंत्रियो-विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार संकट में है. विधानसभा का सत्र 16 मार्च से है. बीजेपी राज्यपाल के अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है.

सिंधिया आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी के नेता हैं. पार्टी ज्वाइन करते ही बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दे दिया है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे. यहां बीजेपी दफ्तर में नेताओं से मुलाकात और कार्यक्रम के बाद उन्होंने शिवराज सिंह के घर डिनर किया. वह 13 मार्च को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके साथ बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हैं. बीजेपी ने दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. दूसरा उम्मीदवार प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी को बनाया गया है. वह फिलहाल बड़वानी में पदस्थ हैं.

जाएंगे. का शुक्रवार का कार्यक्रम
ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है. वह शुक्रवार को ही राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

– ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 12.50 पर बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.-दोपहर 2 बजे विधान सभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
-दोपहर सवा तीन बजे प्लेन से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment