LIC AAO and AE Recruitment 2020 Application Last date soon: जीवन बीमा निगम (LIC – Life Insurance Corporation) में नौकरी पाने का अच्छा अवसर मिल रहा है। एलआईसी द्वारा सैकड़ों पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। लेकिन इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो बिना समय गंवाए तुरंत आवेदन करें।
आवेदन की तारीखें, प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, जरूरी योग्यताओं के बारे में आपको आगे बताया जा रहा है। साथ ही एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट, इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख – 25 फरवरी 2020 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है
आवेदन जमा करने और ऑनलाइन पेमेंट पूरा करने की अंतिम तारीख – 15 मार्च 2020
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख – 27 मार्च 2020 से लेकर 4 अप्रैल 2020 तक
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख – 4 अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 85 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 700 रुपये
आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
पदों की जानकारी
पद का नाम – असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स (AAO)
एएओ पदों की संख्या – 168
पद का नाम – असिस्टेंट इंजीनियर्स (AE)
एई पदों की संख्या – 50
कुल पद – 218
योग्यताएं
शैक्षणिक – असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे दिया गया नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा – न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित है। हालांकि आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।