SSC jobs: 1355 पदों पर नौकरियां, सैलरी लाखों में

SSC Selection posts phase 8 Recruitment 2020: आप केवल 10वीं पास हों, 12वीं पास या फिर ग्रेजुएट.. कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) सभी स्तर की योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। आयोग द्वारा 1355 पदों पर भर्तियां की जाने वाली हैं। इन भर्तियों के लिए आयोग ने आवेदन मांगे हैं।

आवेदन का तरीका, जरूरी तारीखें, चयन प्रक्रिया, योग्यता समेत अन्य जानकारियां आगे दी जा रही हैं। आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन और नोटिफिकेशन के लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख – 21 फरवरी 2020

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 20 मार्च 2020

ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 23 मार्च 2020

चालान के जरिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 25 मार्च 2020

सीबीटी की तारीख – 10 से 12 जून 2020

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 100 रुपये

एससी, एसटी, महिलाओं व ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आवेदन शुल्क यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

पदों की जानकारी
पद का नाम – सेलेक्शन पोस्ट फेज 8

पदों की संख्या – 1355 (जरूरत के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है)

पे स्केल – लेवल 1 से लेकर 7 तक (1.12 लाख रुपये से ज्यादा तक)

रीजन्स – सेंट्रल रीजन, नॉदर्न रीजन दिल्ली, मध्यप्रदेश, ईस्टर्न रीजन, कर्नाटक केरल रीजन, नॉर्थ ईस्ट रीजन, नॉर्थ वेस्ट रीजन, साउथ रीजन, वेस्टर्न रीजन

जरूरी योग्यताएं
10वीं / मैट्रिक, 12वीं / इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन किया है, तो संबंधित योग्यता के अनुसार उस स्तर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा – न्यूनतम 18 साल से लेकर अधिकतम 25, 27 या 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ये स्तर के अुनसार अलग-अलग निर्धारित है। पूरी जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन में देखें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ये परीक्षा कंप्यूटर मोड पर होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव व मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे।

मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन.. अलग-अलग स्तर के लिए अलग परीक्षा ली जाएगी। इसमें जेनरल इंटेलिजेंस, जेनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और बेसिक लैंग्वेज से सवाल पूछे जाएंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment